score Card

हर 12 साल में गिरती बिजली, फिर भी मंदिर जस का तस! जानिए बिजली महादेव का रहस्य

आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित बिजली महादेव मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं. यग न केवल धार्मिक बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी रहस्यमयी माना जाता हैय. यह मंदिर समुद्र तल से 2460 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां हर 12 साल में आकाशीय बिजली गिरती है, जिससे शिवलिंग खंडित हो जाता है. तो चलिए इस मंदिर के बारे में और विस्तार से जानते हैं

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत में कई रहस्यमयी मंदिर हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित बिजली महादेव मंदिर का रहस्य आज भी विज्ञान और आस्था के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यह मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी यह एक अनोखी जगह है. इस मंदिर में हर 12 साल में एक चमत्कारी घटना घटती है, जो श्रद्धालुओं और शोधकर्ताओं के लिए आश्चर्य का विषय बनी हुई है.  

समुद्र तल से 2460 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर अपने प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए प्रसिद्ध है. इस मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं इसे और भी रहस्यमयी बनाती हैं. माना जाता है कि इस मंदिर के शिवलिंग पर हर 12 साल में आकाशीय बिजली गिरती है, जिससे यह खंडित हो जाता है. इसके बाद मंदिर के पुजारी इसे मक्खन से जोड़ते हैं और यह पुनः अपनी मूल अवस्था में आ जाता है.  

बिजली महादेव मंदिर का पौराणिक इतिहास  

बिजली महादेव मंदिर के निर्माण से जुड़ी एक रोचक पौराणिक कथा है. मान्यता के अनुसार, कुल्लू घाटी में एक विशाल दैत्य ‘कुलांत’ का वास था, जो इस क्षेत्र के लोगों के लिए खतरा बना हुआ था. भगवान शिव ने इस दैत्य का वध कर उसकी देह को पहाड़ में बदल दिया. इसके बाद भगवान शिव ने इंद्र देव को आदेश दिया कि वे हर 12 साल में इस स्थान पर आकाशीय बिजली गिराएं, ताकि दैत्य के अवशेषों का नाश होता रहे. तब से लेकर आज तक इस मंदिर में हर 12 साल में बिजली गिरती है.  

आखिर क्या है इस चमत्कार के पीछे का रहस्य?  

बिजली महादेव मंदिर में हर 12 साल में गिरने वाली बिजली का रहस्य आज भी अज्ञात है. वैज्ञानिक इस घटना को प्राकृतिक विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा का प्रभाव मानते हैं, जबकि श्रद्धालु इसे भगवान शिव की कृपा और चमत्कार मानते हैं. कई विशेषज्ञ मानते हैं कि इस क्षेत्र में मौजूद भूगर्भीय संरचना और वातावरण में विशेष प्रकार की ऊर्जा होने के कारण यहां बार-बार बिजली गिरती है.  

 इस मंदिर की विशेषताएं  

✅ हर 12 साल में गिरने वाली बिजली – यह घटना इस मंदिर को न केवल धार्मिक बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी अद्वितीय बनाती है.  

✅ आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र – यहां आने वाले श्रद्धालुओं को एक अलग ही आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होता है.  

✅ प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन स्थल – हिमाचल की वादियों में स्थित यह मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी प्रसिद्ध है और यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं.  

✅ पौराणिक महत्व – भगवान शिव के भक्तों के लिए यह स्थान अटूट आस्था का केंद्र माना जाता है.  

बिजली महादेव मंदिर क्यों जाएं?  

अगर आप धार्मिक, ऐतिहासिक और रहस्यमयी स्थलों में रुचि रखते हैं, तो बिजली महादेव मंदिर आपके लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है. यहां न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा महसूस की जा सकती है, बल्कि हिमाचल की खूबसूरत वादियों का आनंद भी लिया जा सकता है.  

calender
15 March 2025, 08:15 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag