score Card

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर घर लाएं ये 3 पवित्र चीजें, सालभर बनी रहेगी भोलेनाथ की कृपा!  

महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में एक अत्यंत शुभ और पवित्र पर्व माना जाता है. यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की स्मृति में मनाया जाता है. इस दिन शिवभक्त पूरे विधि-विधान से व्रत रखते हैं, अभिषेक करते हैं और भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय भी अपनाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर महाशिवरात्रि के दिन कुछ पवित्र चीजें घर में लाई जाएं तो यह अति शुभ माना जाता है और सालभर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के पवित्र विवाह का प्रतीक है. इस दिन भक्तगण पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ शिवजी की पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि इस दिन कुछ खास चीजों को घर में स्थापित करने से भगवान शिव की कृपा पूरे साल बनी रहती है. अगर आप भी महादेव के आशीर्वाद से जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा चाहते हैं, तो इस महाशिवरात्रि पर घर में इन तीन चीजों में से कोई एक अवश्य लाएं. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि 2025 की तिथि और इन पवित्र चीजों का महत्व.  

इस दिन मनाई जाएगी महाशिवरात्रि 2025  

हिंदू पंचांग के अनुसार,फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस बार यह तिथि26 फरवरी 2025 को सुबह 11:08 बजे शुरू होकर 27 फरवरी 2025 को सुबह 8:54 बजे समाप्त होगी. चूंकिमहाशिवरात्रि की रात्रि पूजा का विशेष महत्व होता है, इसलिए26 फरवरी 2025, बुधवार को यह पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.  

महाशिवरात्रि पर घर लाएं ये 3 चीजें

1. शिव परिवार की तस्वीर  

शास्त्रों के अनुसारमहाशिवरात्रि के दिन शिव परिवार की मूर्ति या चित्र घर लाना बेहद शुभ माना जाता है. इसमेंभगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय और नंदी सहित पूरे परिवार को दर्शाया गया हो. मान्यता है कि शिव परिवार की मौजूदगी से घर मेंशांति, सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

2. पारद शिवलिंग  

अगर आप महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को अपने घर में विराजमान करना चाहते हैं तोपारद (पारा/मर्करी) शिवलिंग घर लाना बहुत लाभदायक होता है.  

- इसे घर में स्थापित करने सेवास्तु दोष, कालसर्प दोष और पितृ दोष का नाश होता है.  

- यहधन, सुख-समृद्धि और मानसिक शांति प्रदान करता है.  

- पारद शिवलिंग कानित्य अभिषेक करने से हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.  

3. रुद्राक्ष  

रुद्राक्ष को स्वयं भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है. महाशिवरात्रि के दिन इसे घर लाना और धारण करना अत्यंत शुभ होता है.  

- इसे घर में स्थापित कर108 बार "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.  

- यहबीमारियों, मानसिक तनाव और जीवन के समस्त कष्टों से मुक्ति दिलाता है.  

- 5 मुखी, 7 मुखी या 11 मुखी रुद्राक्ष को शिव पूजन में शामिल करना विशेष फलदायी होता है.  

महाशिवरात्रि पर इन नियमों का जरूर करें पालन  

- इस दिनव्रत और रात्रि जागरण करने से भगवान शिव विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं.  

- शिवलिंग कापंचामृत (दूध, दही, शहद, घी, गंगाजल) से अभिषेक करें.  

-"ॐ नमः शिवाय" या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना अत्यंत शुभ होता है.  

- इस दिन किसी गरीब कोभोजन, वस्त्र या जरूरतमंदों की सेवा करना शिव कृपा को आकर्षित करता है.  

महाशिवरात्रि केवल एक पर्व ही नहीं, बल्किभगवान शिव की भक्ति में लीन होने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर है. यदि आप चाहते हैं किभोलेनाथ की कृपा आपके घर-परिवार पर बनी रहे, तो इस महाशिवरात्रि पर इनमें से कोई एक पवित्र चीज घर अवश्य लाएं. इससे न सिर्फ आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी, बल्कि जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का संचार भी होगा.  

calender
07 February 2025, 01:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag