रविवार को भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना सूर्य देव हो जाएंगे नाराज

रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव का माना जाता है. इस दिन उनकी विशेष पूजा और व्रत रखने से वो बेहद प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्त पर ढेर सारी किरणें और आशीर्वाद बरसाते हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: सनातन धर्म में सूर्य देव को ऊर्जा, तेज और जीवन का आधार माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को नवग्रहों में विशेष स्थान प्राप्त है और रविवार का दिन उन्हें समर्पित होता है. इस दिन श्रद्धालु सूर्य देव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और व्रत रखकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास करते हैं. मान्यता है कि रविवार के दिन विधि-विधान से की गई पूजा से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

धार्मिक विश्वासों के अनुसार सूर्य देव की कृपा से मान-सम्मान, स्वास्थ्य और आत्मबल में वृद्धि होती है. लेकिन शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि रविवार के दिन कुछ विशेष चीजों का सेवन वर्जित माना गया है. माना जाता है कि इन वस्तुओं का सेवन करने से सूर्य देव अप्रसन्न हो सकते हैं, जिसका नकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ता है.

रविवार को किन चीजों से बनाएं दूरी

रविवार के दिन खान-पान को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. शास्त्रों और धार्मिक मान्यताओं में कुछ खाद्य पदार्थों को इस दिन निषिद्ध बताया गया है.

लाल साग का सेवन न करें

रविवार के दिन लाल साग खाने की मनाही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस प्रकार का मिश्रित अल्पकालिक बारहमासी पौधा वैष्णव परंपरा में मृत्यु का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इस दिन इसका सेवन वर्जित बताया गया है.

लहसुन से परहेज जरूरी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रविवार को लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए. शास्त्रों में लहसुन को अशुभ माना गया है, इसलिए इस दिन इसका उपयोग करने से बचने की सलाह दी जाती है.

मांसाहार और शराब से दूरी

रविवार के दिन मांसाहार और शराब का सेवन भी निषिद्ध माना गया है. मान्यता है कि इस दिन मांस और शराब का सेवन करने से सूर्य देव नाराज हो जाते हैं, जिसके कारण जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं.

प्याज खाने से बचें

हालांकि प्याज को सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है, लेकिन शास्त्रों में रविवार के दिन इसके सेवन से मना किया गया है. धार्मिक दृष्टि से इस दिन प्याज खाना उचित नहीं माना जाता.

मसूर दाल का सेवन न करें

मसूर में प्रोटीन की मात्रा काफी अधिक होती है और इसे मांस के बराबर माना जाता है. मसूर को कभी भी ‘देव भोग’ के रूप में अर्पित नहीं किया जाता. शास्त्रों में इसे वर्जित बताया गया है, इसलिए रविवार के दिन मसूर दाल का सेवन भी नहीं करना चाहिए.

Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag