score Card

मंगलवार को हनुमान जी को ये चीजें चढ़ाएं, दूर होंगे सभी संकट और पूरी होंगी मनोकामनाएं

बजरंगबली की कृपा तो हर दिन बरसती है, लेकिन मंगलवार और शनिवार उनके नाम विशेष रूप से समर्पित हैं. इस खास मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ प्रिय चीजें अर्पित करें.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: मंगलवार और शनिवार का दिन भगवान हनुमान की आराधना के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह के ये दोनों दिन बजरंगबली को समर्पित होते हैं. इन दिनों सच्चे मन से की गई हनुमान जी की पूजा से व्यक्ति के जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं और नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होता है.

ज्योतिष शास्त्र में भी हनुमान जी की पूजा को ग्रह दोषों से मुक्ति का प्रभावी उपाय बताया गया है. हनुमान जी को कलियुग का जागृत देवता कहा जाता है और ऐसी मान्यता है कि श्रद्धा व विश्वास के साथ की गई उनकी आराधना से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को कौन-कौन सी पूजा सामग्री अर्पित करना अत्यंत फलदायी माना जाता है.

सिंदूर और चमेली का तेल

मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करना विशेष फलदायी माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने से बजरंगबली अत्यंत प्रसन्न होते हैं. कहा जाता है कि सिंदूर अर्पित करने से हनुमान जी के साथ-साथ प्रभु श्रीराम की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है.

लड्डू

हनुमान जी को भोग के रूप में बेसन के लड्डू चढ़ाए जाते हैं. बेसन के लड्डू पवनपुत्र को अत्यंत प्रिय माने जाते हैं. इसके अलावा भक्त बूंदी के लड्डू भी अर्पित कर सकते हैं. मान्यता है कि लड्डू का भोग लगाने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

गुड़-चना

मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से मंगल दोष दूर होता है और जीवन में आ रही परेशानियां समाप्त होती हैं. जिन लोगों के जीवन में लगातार बाधाएं बनी रहती हैं, उनके लिए यह उपाय विशेष रूप से प्रभावी माना जाता है.

बूंदी या इमरती

मंगलवार के दिन बजरंगबली को बूंदी या इमरती अर्पित करने की भी परंपरा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं.

तुलसी

हनुमान जी को तुलसी की माला अर्पित करना भी अत्यंत शुभ माना गया है. तुलसी की माला चढ़ाने से धन लाभ होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही, सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलने की भी मान्यता है.

ये वस्तुएं भी करें अर्पित

मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल फूल, केला, पान-सुपारी, मिठाई, लाल चोला, ध्वज, जनेऊ और पीले रंग के फूल आदि पूजा सामग्री अर्पित की जाती है. माना जाता है कि इन वस्तुओं को श्रद्धा के साथ अर्पित करने से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
23 December 2025, 07:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag