सावन के दूसरा सोमवार कल, इस समय करें महादेव की पूजा और अभिषेक, जानें विधि और शुभ मुहूर्त
सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025 को पड़ रहा है, जो शिव भक्तों के लिए अत्यंत पावन दिन है. इस दिन भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना का विधान है. भक्त व्रत रखते हैं, मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं और रुद्राभिषेक से महादेव को प्रसन्न करते हैं.

सावन का महीना शिवभक्तों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस पावन माह में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा-पाठ, व्रत और जलाभिषेक किया जाता है. इस बार सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025 को पड़ रहा है. मान्यता है कि सावन के सोमवार को की गई पूजा से शिवजी शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करते हैं.
अगर आप भी इस दिन महादेव की आराधना करने वाले हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी है. यहां हम आपको बताएंगे कि जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त क्या है, कौन-कौन से मंत्रों का जाप करें, पूजा विधि क्या होनी चाहिए और किन चीजों को शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए.
जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त
सावन के दूसरे सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने का उत्तम समय 21 जुलाई को सुबह 4:14 से 4:55 तक रहेगा. इस अवधि में शिवाभिषेक करना अति शुभ और फलदायक माना गया है.
सावन सोमवार की पूजा विधि
प्रातःकाल स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
पूजा स्थान को शुद्ध करके शिवलिंग स्थापित करें.
शिवलिंग का अभिषेक जल, दूध, दही, शहद, शक्कर और गंगाजल से करें.
बेलपत्र, फूल, धूप-दीप अर्पित करें.
“ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें और अंत में आरती करें.
महादेव को प्रसन्न करने के लिए प्रसाद अर्पित करें.
क्या करें सावन सोमवार को?
व्रत रखें: सोमवार व्रत से शिव कृपा मिलती है.
शिव पुराण का पाठ करें: धार्मिक ग्रंथों के पाठ से पुण्य फल प्राप्त होता है.
दान करें: अन्न, वस्त्र और जरूरतमंदों की मदद करना अत्यंत पुण्यदायक है.
शिव जी को प्रसन्न करने के मंत्र
“ॐ नमः शिवाय”
“ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्…”
“ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥”
शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय कौन सा मंत्र बोलें?
“ॐ नमः शिवाय” और “ॐ तत्पुरुषाय विद्महे…” मंत्रों का जाप करते हुए जल अर्पित करें.
क्या चढ़ाएं शिवलिंग पर?
काला तिल, गेहूं
इत्र, बेलपत्र
चंदन, शहद
गन्ने का रस, दूध
धतूरा, सफेद फूल
शिवजी को कौन-कौन से फल चढ़ाएं?
केला, सेब, अमरूद
बेल फल, बेर, धतूरा
(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जनभावना टाइमस् इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


