Sawan Somwar 2024: आज सावन का पहला सोमवार, शिव की पूजा से मिलेगा मनचाहा पति
Sawan Somwar 2024: सावन में हर सोमवार व्रत रखने का खास महत्व है, कहा जाता है कि सावन सोमवार के दिन व्रत रखने और भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. तो अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रखने का सोच रहे हैं तो आपको इस खबर को पूरा पढ़ना चाहिए, जिससे कि आपको व्रत पूजा की विधि-विधान के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके.

Sawan Somwar 2024: 22 जुलाई यानी आज से सावन के पहले सोमवार का आरंभ हो रहा है. हिन्दू धर्म में इस महीने को सबसे पवित्र माना जाता है. सावन के हर सोमवार को व्रत रखा जाता है, कहा जाता है कि इस व्रत को करने से भगवान भोलेनाथ मनचाहा वर देते हैं. इस साल सावन की शुरुआत सोमवार से ही हो रही है.
इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सावन में भगवान शिव और मां पार्वती धरती पर भ्रमण करने आती हैं. साथ ही अपने भक्तों की मनोकामका को पूर्ण करती हैं.
सावन तिथि का सही मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माहीने की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को यानी 21 जुलाई को दोपहर 3. 47 मिनट से पर हो चुका है. वहीं इसका समापन 22 जुलाई यानी सोमवार को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगा. बता दें कि 22 जुलाई को ही सावन महीने की शुरुआत हो रही है और आने वाले 19 अगस्त को पूरी तरह खत्म हो रही है.
इस विशेष विधि से करें पूजा आराधना
1- पहले सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठे फिर स्नान आदि करें, इसके बाद साफ कपड़े पहनें.
2- सोमवार के दिन काले रंग का कपड़ा भूल कर भी ना पहने, आप इस दिन लाल, हरे रंग के कपड़े पहन सकते हैं.
3- इसके बाद अब आप मंदिर की शिवलिंग पर जाकर जल या गंगाजल और कच्चा दूध अर्पित करें.
4- शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, शमी के पत्ते, भांग, फूल और सफेद या पीली चंदन शिव जी को चढ़ाएं.
5- इसके बावजूद आप शिवलिंग पर मिश्री, शहद, पंचामृत, सुपारी, फल अर्पित कर सकते हैं.
6- भगवान भोलेनाथ के सामने घी का दीपक जलाएं.
7- शिव चालीसा का पाठ करें, भगवान भोलेनाथ की आरती उतारें. जब आप पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं तो आपके जीवन की हर मनोकामना पूर्ण होती है.