score Card

वृश्चिक संक्रांति पर करें ये काम, मिलेगा सुख-समृद्धि का वरदान, इन चीजों का दान करने से बदल जाएगी किस्मत!

आज सूर्य देव वृश्चिक राशि में कदम रखेंगे. इसे हम प्यार से वृश्चिक संक्रांति कहते हैं. इस खास दिन को सूर्य पूजा का त्योहार माना जाता है. सुबह-सुबह पवित्र नदी या घर में ही स्नान कर, सूर्य को जल अर्पित करने से मन में सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य देव एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो उस परिवर्तन को संक्रांति कहा जाता है. सनातन धर्म में हर संक्रांति का धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से विशेष महत्व होता है. नवंबर महीने में पड़ने वाली संक्रांति को वृश्चिक संक्रांति कहा जाता है. यह दिन सूर्य देव की आराधना, पवित्र स्नान और दान-पुण्य का अत्यंत शुभ पर्व माना गया है.

वृश्चिक संक्रांति आत्मिक शुद्धि और पुण्य प्राप्ति का श्रेष्ठ अवसर है. मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और भक्ति से किया गया छोटा-सा दान भी जीवन में सौभाग्य और समृद्धि के नए द्वार खोल देता है. चलिए जानते हैं, इस साल वृश्चिक संक्रांति कब पड़ रही है और इस दिन कौन से दान से मिलता है शुभ फल.

 कब है वृश्चिक संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त?

इस वर्ष वृश्चिक संक्रांति 16 नवंबर 2025, रविवार को मनाई जाएगी. ज्योतिष गणना के अनुसार, इसी दिन सूर्य देव तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.

 वृश्चिक संक्रांति पर दान क्यों करें?

वृश्चिक संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा, मंत्र जाप और पवित्र नदियों में स्नान करने से नकारात्मकता दूर होती है और पितरों को शांति मिलती है. इस दिन किया गया दान जीवन में स्थिरता, स्वास्थ्य और समृद्धि का वरदान देता है. विशेष रूप से गाय का दान और अन्न दान इस दिन अत्यंत शुभ माना गया है.

 अन्न दान से मिलता है स्थायी सुख और समृद्धि

इस दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को गेहूं, चावल, दाल आदि का दान करने से घर में अन्न की कभी कमी नहीं होती. ऐसा दान लक्ष्मी कृपा को स्थायी बनाता है और आर्थिक जीवन को संतुलित रखता है.

 वस्त्र और धन दान से बढ़ेगा भाग्य

इस दिन नए या उपयोग योग्य पुराने कपड़ों का दान करना अत्यंत पुण्यकारी माना गया है. यह न केवल भाग्यवृद्धि करता है, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ाता है. मंदिर, गौशाला या अनाथालय में धन दान करने से आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है.

शास्त्रों के अनुसार वृश्चिक संक्रांति पर लाल रंग के फल और मिठाई का दान करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह दान घर-परिवार में खुशहाली और नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करता है.

 क्या करें और क्या न करें

  • स्नान और सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद ही दान करें.

  • दान हमेशा सम्मानपूर्वक और श्रद्धा से करें.

  • इस दिन आलस्य, क्रोध और अपवित्र भोजन से बचें.

  • दान के बाद सूर्य देव की पूजा करें और उन्हें प्रणाम अवश्य करें.

  • वृश्चिक संक्रांति आत्मिक शुद्धि और दान के माध्यम से शुभता प्राप्त करने का श्रेष्ठ अवसर है.

Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
12 November 2025, 07:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag