सचिन, जहीर और मयंक... एक साथ 3 खिलाड़ियों को पछाड़ेंगे 'सर' जडेजा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में सभी भारतीय खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी, लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से फैंस को कुछ खास उम्मीदें हैं. जडेजा अपनी शानदार गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. कोलकाता के मैदान पर उतरते ही उनके पास कई रिकॉर्ड तोड़ने और नए मुकाम हासिल करने का सुनहरा मौका होगा.

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होगी. पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. खास बात यह है कि इस मैदान पर लगभग 6 साल बाद टेस्ट मैच होने जा रहा है, इसलिए क्रिकेट प्रेमियों में इस मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है.
'सर' जडेजा से फैंस को खास उम्मीद
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में सभी भारतीय खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी, लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से फैंस को कुछ खास उम्मीदें हैं. जडेजा अपनी शानदार गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. कोलकाता के मैदान पर उतरते ही उनके पास कई रिकॉर्ड तोड़ने और नए मुकाम हासिल करने का सुनहरा मौका होगा.
3 खिलाड़ियों को पछाड़ने का मौका
दरअसल, जडेजा के पास भारत के महान खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, जहीर खान व मयंक अग्रवाल को पछाड़ने का शानदार मौका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर जडेजा सिर्फ तीन छक्के जड़ देते हैं, तो वह इन तीनों खिलाड़ियों से आगे निकल जाएंगे.
12 पारियों में 7 छक्के लगाए
फिलहाल, जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 7 छक्के लगाए हैं, जबकि सचिन और जहीर के नाम 9-9 छक्के हैं. वहीं, मयंक अग्रवाल ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 8 छक्के लगाए हैं. यानी, कोलकाता टेस्ट में जडेजा अगर फॉर्म में रहे, तो यह रिकॉर्ड आसानी से उनके नाम हो सकता है.
ऐसा करने वाले चौथे ऑलराउंडर बन जाएंगे
इतना ही नहीं, जडेजा के पास एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका है. उन्हें टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 10 रनों की जरूरत है. अब तक वह 87 टेस्ट मैचों की 129 पारियों में 38.73 की औसत से 3990 रन बना चुके हैं. 10 रन बनाते ही वह टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300+ विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन जाएंगे. इससे पहले यह उपलब्धि केवल कपिल देव, इयान बॉथम और डेनियल विटोरी के नाम दर्ज है. फिलहाल, जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 338 विकेट दर्ज है.


