शनिवार को करें ये चमत्कारी उपाय, शनिदेव की कृपा से भर जाएगी झोली
शनिवार का दिन शनिदेव की उपासना और उनके अशुभ प्रभावों से मुक्ति के लिए बेहद खास माना जाता है. ज्योतिषशास्त्र में इस दिन कुछ विशेष उपायों को अपनाने से शनि की कृपा प्राप्त होती है. जीवन की बाधाएं दूर होकर सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है.

Shaniwar Ke Upay: शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन किए गए खास उपाय न केवल शनि दोष को कम करते हैं, बल्कि जीवन में सुख, शांति और धन-संपन्नता भी लाते हैं. अगर आप जीवन की परेशानियों से त्रस्त हैं और सफलता का मार्ग तलाश रहे हैं, तो ज्योतिषाचार्यों द्वारा बताए गए ये आसान उपाय आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
शनिवार को शनिदेव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना, कुछ विशेष उपायों के साथ की जाए तो शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. ये उपाय न सिर्फ दुर्भाग्य को दूर करते हैं, बल्कि घर में धन की वर्षा भी करवाते हैं. आइए जानते हैं शनिवार के दिन किए जाने वाले कुछ प्रभावी और सरल उपायों के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप भी शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं.
शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित करें
-
शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ कपड़े पहनें और शनिदेव के मंदिर जाएं.
-
वहां विधिपूर्वक पूजा करें और शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित करें.
-
इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं और 7 बार परिक्रमा करें.
-
मान्यता है कि यह उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं, जीवन से नकारात्मकता दूर होती है और सफलता में आ रही रुकावटें धीरे-धीरे समाप्त हो जाती हैं.
शनि और हनुमान चालीसा का पाठ करें
यदि आप लगातार दुखों और बाधाओं से परेशान हैं, तो शनिवार को शनि चालीसा और शाम के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से जातक को मानसिक शांति, भय से मुक्ति और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
आक के फूल से दूर करें शनि दोष
शनिवार को आक (मदार) के सात ताजे फूल लें और उन्हें शनिदेव के मंदिर में अर्पित करें. फिर उन फूलों और उसकी जड़ को काले कपड़े में बांधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर बांध दें. कहा जाता है कि, इस उपाय से शनि का दुष्प्रभाव कम होता है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
काले तिल का चमत्कारी उपाय
शनिवार के दिन काले तिल का उपयोग विशेष रूप से शुभ माना गया है. इस दिन शनि महाराज को काले तिल का प्रसाद चढ़ाएं और स्वयं भी इसका सेवन करें. मान्यता के अनुसार, इस उपाय से शनिदेव पापों से मुक्ति दिलाते हैं, तरक्की के मार्ग प्रशस्त होते हैं और व्यापार में सफलता मिलती है.
इन उपायों को करने के दौरान श्रद्धा, विश्वास और नियमितता बेहद जरूरी है. कोई भी उपाय तभी प्रभावी होता है जब उसे पूरी निष्ठा से किया जाए. शनिदेव न्यायप्रिय देवता हैं और वे हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. उनके पूजन के साथ-साथ अच्छे कर्म और व्यवहार भी जरूरी हैं.
Disclaimer: ये आर्टिकल धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता है.


