score Card

Surya Grahan 2025: 21 September को लगेगा सूर्य ग्रहण, इन जातकों को हो सकती है हानि!

21 सितंबर 2025 को साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा, जो कन्या राशि में घटित होगा लेकिन भारत में दिखाई नहीं देगा और इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

Surya Grahan 2025: इस साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगने जा रहा है. खास बात ये है कि इस दिन सर्वपितृ अमावस्या भी है, जिसे शास्त्रों में पितृपक्ष का समापन माना गया है. ज्योतिषाचार्य की मानें तो, ये ग्रहण कन्या राशि में घटित होगा और आंशिक होगा, लेकिन भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. फिर भी कन्या राशि के जातकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस अवधि में अचानक आर्थिक नुकसान, निवेश में हानि और कार्यस्थल पर दबाव की स्थिति बन सकती है. मानसिक तनाव और पारिवारिक टकराव से बचने के लिए बड़े फैसलों से परहेज करें. ग्रहण काल के दौरान मंदिर में पूजा-पाठ, खान-पान और नुकीले उपकरणों का उपयोग वर्जित माना जाता है. ज्योतिषाचार्यों ने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने और भगवान के नाम का जाप, सूर्य को अर्घ्य और दान-पुण्य करने की सलाह दी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag