होली के दिन लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, जानिए कहां आएगा नजर और भारत में क्या होगा इसका असर?

इस साल भी होली के दिन 14 मार्च को पहला चंद्रग्रहण लगेगा, जो भारत में नहीं दिखाई देगा. भारतीय समयानुसार यह ग्रहण सुबह 9:27 बजे शुरू होकर 11:56 बजे समाप्त होगा. चूंकि ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, सूतक काल का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जिससे होली के त्योहार पर कोई विघ्न नहीं आएगा.

इस साल भी होली के दिन, 14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, जिससे होली के रंगों में कोई विघ्न नहीं आएगा. भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण का प्रारंभ सुबह 9:27 बजे से होगा, जब उप-छाया ग्रहण शुरू होगा. इसके बाद सुबह 10:39 बजे तक यह आंशिक चंद्रग्रहण में बदल जाएगा और अंत में सुबह 11:56 बजे पूर्ण चंद्रग्रहण के रूप में समाप्त होगा. 

भारत में नहीं दिखाई देगा चंद्रग्रहण

भारतीय खगोलशास्त्रियों के अनुसार, ये चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, क्योंकि ग्रहण के दौरान भारत में दिन का समय होगा. शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि यह खगोलीय घटना मुख्य रूप से अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, पश्चिमी अफ्रीका और उत्तरी और दक्षिणी अटलांटिक महासागर में दिखाई देगी.

सूतक काल का कोई प्रभाव नहीं होगा

चंद्रग्रहण भारत में ना दिखाई देने के कारण सूतक काल का कोई प्रभाव नहीं होगा. इसका मतलब है कि भारतीयों को होली के पर्व पर किसी भी प्रकार की रोक-टोक का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे पूरी खुशी के साथ रंगों का त्योहार मना सकेंगे.

calender
05 February 2025, 02:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो