score Card

दान-पुण्य से भी नहीं धुलते ये पाप! जानिए कौन से कर्म बना सकते हैं आपको नरक का भागी

हिंदू धर्म में दान-पुण्य को पुण्य अर्जन और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग माना जाता है. कहा जाता है कि गंगा स्नान, दान, पूजा-पाठ और अच्छे कर्म करने से व्यक्ति के बुरे कर्म समाप्त हो जाते हैं और स्वर्ग के द्वार खुलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ पाप ऐसे होते हैं, जिन्हें दान-पुण्य से भी नहीं मिटाया जा सकता. जी हां आज हम आपको कुछ ऐसे ही पाप के बारे में बताने जा रहे हैं जो व्यक्ति को कभी नहीं करना चाहिए तो चलिए जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हिंदू धर्म में दान-पुण्य को पुण्य अर्जन और पापों के नाश का मार्ग माना जाता है. कहा जाता है कि गंगा स्नान, पूजा-पाठ और दान करने से व्यक्ति के बुरे कर्म खत्म हो जाते हैं और उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ पाप ऐसे होते हैं, जिन्हें दान-पुण्य से भी नहीं मिटाया जा सकता है.

शास्त्रों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति जीवन में गंभीर पाप करता है, तो वह कितना भी दान करे, उसका प्रभाव खत्म नहीं होता. धोखा देना, किसी को सताना या हिंसा करना ऐसे कर्म हैं, जो दान करने से नहीं धुलते. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से पाप दान-पुण्य से भी नहीं मिट सकते.

दान-पुण्य से भी नहीं मिटता ये पाप 

हिंदू धर्मग्रंथों में बताया गया है कि दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि हर पाप का प्रायश्चित सिर्फ दान से हो सकता है.

दान का सही अर्थ तभी सिद्ध होता है जब वह निष्काम भाव से किया जाए. यदि दान करने में अहंकार या दिखावा हो, तो वह किसी काम का नहीं रहता.

अहंकार और दिखावे के दान का कोई लाभ नहीं  

अगर कोई व्यक्ति सिर्फ अपनी छवि सुधारने या दिखावे के लिए दान करता है, तो उसका कोई आध्यात्मिक लाभ नहीं होता. शास्त्रों में स्पष्ट कहा गया है कि स्वार्थपूर्ण दान का न पुण्य मिलता है, न ही इससे पाप धुलते हैं. भगवान सिर्फ उसी दान को स्वीकार करते हैं, जो निस्वार्थ भाव से किया गया हो और जिसमें किसी का उपकार करने की भावना हो.  

धोखा देना और शोषण जैसे पाप नहीं धुलते!  

अगर कोई व्यक्ति किसी को धोखा देता है, छल-कपट करता है या किसी मासूम का शोषण करता है, तो वह कितना भी दान कर ले, उसके पाप नहीं धुल सकते.  

धोखा देना, झूठ बोलना और किसी का हक मारना ऐसे कर्म हैं, जिनका प्रभाव जीवनभर बना रहता है.  

किसी को मानसिक या शारीरिक रूप से सताना, अत्याचार करना या अन्याय करना भी गंभीर पाप माने गए हैं, जिन्हें दान-पुण्य से नहीं मिटाया जा सकता.

हिंसा और जीव हत्या सबसे बड़ा पाप!  

हिंदू धर्म में हिंसा और जीव हत्या को सबसे बड़ा पाप माना गया है. किसी को जानबूझकर कष्ट देना, किसी मासूम जीव की हत्या करना या अत्याचार करना ऐसे अपराध हैं, जिनका प्रायश्चित सिर्फ कर्मों से हो सकता है, न कि दान से.  

शास्त्रों के अनुसार, गंगा स्नान और दान केवल उन्हीं पापों को मिटा सकते हैं, जो अनजाने में हुए हों. लेकिन यदि कोई जानबूझकर पाप करता है, तो उसे उसका फल भुगतना ही पड़ता है.  

सिर्फ दान नहीं, पापों का पश्चाताप भी जरूरी  

दान करना जरूरी है, लेकिन केवल दान से ही जीवन सफल नहीं होता. यदि किसी ने गलत कर्म किए हैं, तो उसे सच्चे मन से पश्चाताप करना और अपने व्यवहार में सुधार लाना जरूरी है.  

भगवान का दिल तभी पिघलेगा, जब व्यक्ति अपने पापों को स्वीकार कर उनका प्रायश्चित करेगा.  

अच्छे कर्म, निस्वार्थ सेवा और सत्य के मार्ग पर चलना ही असली मोक्ष का मार्ग है. 

calender
08 February 2025, 11:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag