2026 में पूरे साल चाहते हैं तरक्की, तुलसी से जुड़ा करें ये काम हो जाएंगे मालामाल!
नया साल 2026 आने वाला है. ऐसे में आप तुलसी माता को घर लाकर मालामाल बन सकते हैं.

नई दिल्ली: नया साल 2026 आने वाला है और हर कोई चाहता है कि यह साल सुख, समृद्धि और सफलता लेकर आए. हिंदू मान्यता में तुलसी माता को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. अगर 1 जनवरी को तुलसी से जुड़ा एक खास उपाय कर लिया जाए तो पूरे साल माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.
नए साल के पहले दिन क्यों करें तुलसी पूजा ?
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, साल का पहला दिन बहुत शुभ होता है. इस दिन किए गए छोटे-छोटे उपाय भी बड़ा फल देते हैं. तुलसी का पौधा घर की नकारात्मक ऊर्जा सोख लेता है और सकारात्मकता फैलाता है. इसलिए 1 जनवरी को तुलसी की विशेष पूजा करने से धन, स्वास्थ्य और रिश्तों में सुधार होता है.
सबसे आसान और प्रभावशाली उपाय
सिर्फ एक ही उपाय करें, शाम के समय तुलसी माता की विशेष पूजा करें. इसके लिए आप सबसे पहले तुलसी के गमले को साफ पानी से धोकर स्वच्छ करे. तुलसी जी को लाल या पीला कलावा (मौली) बांधें. बांधते समय “ॐ तुलस्यै नमः” या “ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः” मंत्र का 11 बार जाप करें.
तुलसी को दूध में थोड़ा केसर मिलाकर अर्पित करें या पंचामृत चढ़ाएं. माता को चुनरी, सिंदूर, चूड़ियां और मेहंदी जैसा श्रृंगार चढ़ाएं. अंत में शुद्ध घी का चौमुखा (चार बाती वाला) दीपक जलाएं और तुलसी माता से पूरे साल सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें.
इन चीजों से मिलेगा अलग-अलग लाभ
- लाल धागा बांधने से वैवाहिक जीवन में प्रेम और स्थिरता बढ़ती है.
- पीला धागा बांधने से धन संबंधी बाधाएं दूर होती हैं.
- दूध चढ़ाने से मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं.
- श्रृंगार चढ़ाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
- घी का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.
छोटी सी सावधानी
तुलसी को कभी सूखने न दें. शाम को दीपक जलाने के बाद तुलसी के पत्ते न तोड़ें. पूजा करते समय मन में कोई नकारात्मक विचार न आने दें. बस इतना सा उपाय 1 जनवरी 2026 को कर लें. मान्यता है कि इससे माता तुलसी पूरे साल घर में निवास करती हैं और लक्ष्मी जी की कृपा से धन-दौलत, नौकरी-व्यापार में तरक्की और परिवार में खुशहाली बनी रहती है.


