इंडोनेशिया के जकार्ता में सात मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 20 लोगों की दर्दनाक मौत
जकार्ता की एक सात मंजिला इमारत में मंगलवार को लगी भीषण आग में 20 लोगों की मौत हो गई. आग पहली मंजिल से शुरू होकर तेजी से ऊपर तक फैल गई. कई कर्मचारी अंदर फंसे रहे, जिन्हें निकालने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया गया.

नई दिल्ली : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार दोपहर एक सात मंज़िला इमारत में लगी आग ने बड़ा हादसा पैदा कर दिया. अधिकारियों के अनुसार, इस दुर्घटना में 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य के अंदर फंसे होने की आशंका बनी हुई है. मध्य जकार्ता पुलिस प्रमुख सुसात्यो पर्नोमो कोंद्रो ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इमारत के भीतर तलाश और बचाव अभियान अभी भी जारी है.
इमारत की पहली मंजिल से भड़की आग
12 HAS BEEN KILLED SO FAR DUE TO FIRE INCIDENT IN KEMAYORAN, CENTRAL JAKARTA, INDONESIA https://t.co/FguJPPkA0s
— Agraprana Pahlawan (@skynewsagra) December 9, 2025
इमारत के अंदर बचाव अभियान जारी
स्थानीय टीवी चैनल कोम्पास द्वारा प्रसारित फुटेज में देखा गया कि बड़ी संख्या में दमकलकर्मी इमारत से लोगों को बाहर निकालने में जुटे हैं. कई स्थानों पर धुएं से भरे कमरों से शवों को बाहर लाया जा रहा था. कुछ कर्मचारी घबराहट की स्थिति में ऊपरी मंज़िलों से पोर्टेबल सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरते दिखाई दिए.
टेरा ड्रोन इंडोनेशिया के कार्यालय में लगी आग
जहां आग लगी वह भवन टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का कार्यालय है एक ऐसी कंपनी जो खनन से लेकर कृषि क्षेत्र तक विभिन्न उद्योगों के लिए ड्रोन आधारित सर्वे सेवाएं प्रदान करती है. यह कंपनी जापानी फर्म टेरा ड्रोन कॉरपोरेशन की इंडोनेशियाई इकाई है. घटना के बाद दोनों कंपनियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन तत्काल कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी.
राहत और जांच प्रक्रिया जारी
मंगलवार दोपहर तक मृतकों की संख्या 20 पहुंच चुकी थी और अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता इमारत को ठंडा करने और सभी संभावित पीड़ितों को सुरक्षित बाहर निकालने पर है. आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच अभी जारी है, और अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि इमारत में और भी लोग फंसे हो सकते हैं.


