score Card

मासिक शिवरात्रि पर कौन-कौन से बन रहे योग्य, जानें आज के पंचांग से राहुकाल और शुभ समय

आज, 21 अगस्त 2025 को मासिक शिवरात्रि का पावन पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को पूरे श्रद्धा-भक्ति से करने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि और प्रेम की बरसात होती है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Aaj ka Panchang 21 August 2025: आज, 21 अगस्त को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इस तिथि का समापन दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर होगा, जिसके बाद चतुर्दशी तिथि आरंभ होगी. परंपरा के अनुसार इस दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है और भगवान शिव व मां पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है.

मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के व्रत व पूजन से साधक के जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और शिव कृपा प्राप्त होती है. इस बार के योगों को शुभ माना जा रहा है. 

आज की तिथि, मास और संवत्

तिथि: कृष्ण त्रयोदशी (दोपहर 12:44 तक), इसके बाद चतुर्दशी

मास (पूर्णिमांत): भाद्रपद

दिन: गुरुवार

संवत्: 2082

पक्ष: कृष्ण

योग: व्यतीपात (सायं 04:14 तक)

करण: वणिज (दोपहर 12:44 तक)

अगला करण: 22 अगस्त को विष्टि (रात्रि 12:16 तक)

शुभ समय

अभिजीत मुहूर्त: 11:58 पूर्वाह्न से 12:50 अपराह्न

अमृत काल: 05:49 सायं से 07:24 सायं

अशुभ समय

राहुकाल: 02:02 अपराह्न से 03:39 अपराह्न

गुलिकाल: 09:09 पूर्वाह्न से 10:46 पूर्वाह्न

यमगण्ड: 05:53 प्रातः से 07:31 प्रातः

सूर्योदय, सूर्यास्त और चंद्र गति

सूर्योदय: 05:53 प्रातः

सूर्यास्त: 06:54 सायं

चंद्र उदय: 22 अगस्त को 04:41 प्रातः

चन्द्रास्त: 05:54 सायं

सूर्य-चंद्र राशि

सूर्य राशि:- सिंह

चंद्र राशि:- कर्क

आज का नक्षत्र:- पुष्य

पुष्य नक्षत्र:- 22 अगस्त को रात्रि 12:08 तक

नक्षत्र स्वामी:- शनि

राशि स्वामी:- चंद्रमा

देवता:- बृहस्पति

प्रतीक:- कमल या गाय का थन

सामान्य विशेषताएं: पोषक, सहायक, संवेदनशील, आत्मनिर्भर, धैर्यशील, परिश्रमी, शांतचित्त, बुद्धिमान, कर्तव्यनिष्ठ, नियमपालक, धर्मपरायण, उदार और परोपकारी.

मासिक शिवरात्रि का महत्व

इस तिथि पर मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है और महादेव-मां पार्वती की पूजा होती है. मान्यता है कि इससे साधक के जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और शिव जी की कृपा प्राप्त होती है.

calender
21 August 2025, 08:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag