दिल्ली सीएम रेखा पर हमला करने वाले आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 'जन सुनवाई' के दौरान हुए हमले के आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई सकारिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया. गुप्ता ने इस हमले को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि इससे उनका हौसला नहीं टूटा है.

Rekha Gupta: दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके आवास पर 'जन सुनवाई' कार्यक्रम के दौरान हमला करने वाले आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान 41 वर्षीय राजेशभाई खिमजीभाई सकारिया के रूप में की है, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. हमले के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. बुधवार शाम को उसे सिविल लाइंस थाने से कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
बुधवार सुबह की घटना
यह घटना बुधवार सुबह उस समय हुई जब मुख्यमंत्री गुप्ता अपने कैंप कार्यालय में जन सुनवाई कर रही थीं. उनके कार्यालय ने इसे एक हत्या की साजिश बताया. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. दिलचस्प बात यह है कि राजेशभाई खिमजीभाई एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ राजकोट में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चाकू से हमले और आबकारी अधिनियम के उल्लंघन के मामले शामिल हैं.
गुजरात से दिल्ली आया था आरोपी
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी बुधवार को गुजरात से दिल्ली आया था और सिविल लाइंस स्थित गुजराती भवन में ठहरा था. एक दोस्त से फोन पर बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच चुका था. पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीमें आरोपी से पूछताछ कर रही हैं. पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह एक गंभीर हमला था, जो जानलेवा भी हो सकता था.
Accused Rajesh Khimji has been sent to a five-day police remand for attacking Delhi CM Rekha Gupta during 'Jan Sunvai' in Delhi yesterday: Delhi Police https://t.co/fRrkWLAX4Q
— ANI (@ANI) August 21, 2025
कपिल मिश्रा ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय (MHA) मुख्यमंत्री गुप्ता की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सकता है. गुप्ता को दिल्ली पुलिस की 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, जो गृह मंत्रालय के सुरक्षा दिशानिर्देशों के अनुसार है. इस हमले को लेकर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह कोई साधारण हमला नहीं था. हमलावर ने मुख्यमंत्री को "जमीन पर गिराने और उनकी पिटाई करने" की कोशिश की.
मुख्यमंत्री गुप्ता ने इस हमले को कायराना हरकत बताया और कहा कि यह केवल उनके ऊपर नहीं, बल्कि राजधानी के लोगों की सेवा करने के उनके संकल्प पर भी हमला था. उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत में उन्हें इस घटना से झटका लगा था, लेकिन अब वह बेहतर महसूस कर रही हैं और जल्द ही अपने कार्यों में वापस लौटेंगी.


