score Card

शनिवार को क्यों की जाती है शनिदेव की पूजा? जानें कैसे पाएं प्रभु की कृपा

Shani Dev: शनिदेव को हिंदू धर्म में न्याय के देवता माना गया है. शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन व्रत, पूजा व विशेष उपाय करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शनिवार को शनिदेव की पूजा क्या की जाती है? आइए इसका धार्मिक महत्व जानते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Shani Dev: हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है. वह कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि की दृष्टि एक ओर जहां जीवन में कष्ट ला सकती है, वहीं उनकी कृपा सफलता, स्थिरता और उन्नति भी दिला सकती है. शनिवार को विशेष रूप से शनिदेव की पूजा का दिन माना गया है, क्योंकि यह दिन शनि ग्रह से जुड़ा होता है. 

मान्यता है कि शनिदेव प्रसन्न हों तो बिगड़े काम भी बन जाते हैं, लेकिन नाराज हो जाएं तो राजा को भी रंक बना सकते हैं. यही कारण है कि शनिवार को व्रत, दान और विशेष उपायों से उन्हें प्रसन्न करने की परंपरा है. आइए जानते हैं शनिवार को शनिदेव की पूजा का महत्व और किन उपायों से उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है.

शनिवार को क्यों होती है शनिदेव की पूजा?

शनिवार का दिन शनि ग्रह से जुड़ा है. ज्योतिष के अनुसार, शनि का प्रभाव व्यक्ति के जीवन में साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा के रूप में आता है. ऐसे में शनिवार को पूजा, व्रत और उपाय करने से शनि की वक्र दृष्टि शांत होती है और जीवन में आ रही रुकावटें दूर होती हैं.

कैसे करें शनिदेव की पूजा?

  1. शनिवार सुबह स्नान के बाद काले वस्त्र पहनें

  2. पीपल के पेड़ पर जल और काले तिल चढ़ाएं

  3. शनिदेव के मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं

  4. 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' मंत्र का जाप 108 बार करें

  5. हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ भी करें, क्योंकि हनुमानजी शनि के प्रभाव को शांत करते हैं

शनिवार को करें ये विशेष उपाय

  1. तेल का दान और अभिषेक: शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाना और गरीबों में तेल का दान करना शुभ माना जाता है. इससे शनि दोष कम होता है और दुर्भाग्य टलता है.

  2. काली वस्तुओं का दान: काले तिल, काली उड़द, काला कपड़ा और लोहे से बनी वस्तुएं शनिवार को दान करें. यह उपाय खासतौर पर साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करता है.

  3. गरीबों को भोजन कराएं: शनिवार को जरूरतमंदों को भोजन कराना, विशेषकर काले चने और गुड़ का भोग लगाकर बांटना अत्यंत फलदायी माना गया है.

  4. जूते-चप्पल का दान करें: पुराने या नए जूते-चप्पल का दान करने से भी शनि की बाधाएं दूर होती हैं, विशेषकर नौकरी और कारोबार में आने वाली रुकावटें.

शनिवार को क्या नहीं करना चाहिए?

  • शराब, मांस और प्याज-लहसुन का सेवन न करें

  • दूसरों की बुराई या अपशब्द से बचें

  • लोहे, कोयले या काले पत्थरों की खरीदारी न करें

  • पीपल का पेड़ न काटें और न ही सूखी लकड़ियों को जलाएं

Disclaimer: ये आर्टिकल धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारी पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
26 April 2025, 08:21 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag