score Card

लंदन में आमने-सामने भारत-पाकिस्तान, पाक अधिकारी ने दी गला काटने की धमकी

लंदन में पहलगाम हमले के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे भारतीयों को पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने सिर कलम करने का इशारा किया. यह घटना पाकिस्तानी दूतावास के बाहर हुई. अधिकारी ने अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर भी दिखाई. भारतीय छात्रों ने इस शर्मनाक हरकत का वीडियो रिकॉर्ड किया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर भारतीय का दिल गुस्से से भरा हुआ है. इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई. दुनिया के अलग-अलग देशों में रहने वाले भारतीय भी इस हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान को इन मौतों की कोई परवाह नहीं है. लंदन से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें पाकिस्तानी अधिकारी ने भारतीय प्रदर्शनकारियों को गला काटने की धमकी दी.

लंदन में भारतीय लोग शांतिपूर्वक पाकिस्तान के दूतावास के सामने पहलगाम हमले का विरोध कर रहे थे. तभी पाकिस्तानी सेना का अधिकारी, कर्नल तैमूर राहत, बालकनी में आया और प्रदर्शनकारियों की तरफ गला काटने का इशारा किया. यह बहुत ही खतरनाक और भड़काने वाली हरकत थी.

अभिनंदन की तस्वीर लेकर किया उकसाने की कोशिश

पाक अधिकारी न सिर्फ गला काटने का इशारा कर रहा था, बल्कि उसने भारतीय वायुसेना के अधिकारी अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर भी हाथ में ले रखी थी, जिस पर लिखा था – “Chai is Fantastic.” यह हरकत भारतीयों को उकसाने और अपमानित करने की कोशिश थी. लेकिन प्रदर्शन कर रहे भारतीयों ने संयम बनाए रखा और शांतिपूर्वक विरोध जारी रखा.

कौन हैं अभिनंदन वर्धमान?

अभिनंदन वर्धमान भारतीय वायुसेना के बहादुर पायलट हैं, जो पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक में शामिल थे. उन्होंने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को मार गिराया था. हालांकि, उनका विमान भी गिर गया था और वे पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे थे, जहां उन्हें पकड़ लिया गया. लेकिन भारत के दबाव में पाकिस्तान ने उन्हें वापस छोड़ा. उनकी बहादुरी के लिए उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया.

पहलगाम हमला – एक और आतंक की वारदात

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में 4-5 आतंकवादियों ने अचानक पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए. हमलावरों ने लोगों का नाम और धर्म पूछकर निशाना बनाया. इस घटना के बाद देशभर में आक्रोश है और लोग आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

calender
26 April 2025, 07:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag