score Card

 Diwali Wishes: अपनों को इस खास अंदाज करे विशेज, भेजें ये शानदार हैप्पी दिवाली शुभकामना और ग्रीटिंग्स

Happy Diwali Good Morning Wishes Quotes: दिवाली की सुबह को जादुई और कभी न भूलने वाली बनाना चाहते हैं? तो ये गुड मॉर्निंग विशेज अभी शेयर करें.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Diwali Wishes: पूरे देश में आज दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम, उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है.सुबह से ही हर गली, हर मोहल्ला, और हर घर दीपों की रौशनी से जगमगा उठा है.लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेज रहे हैं और त्योहार की खुशी को अपने-अपने अंदाज में मना रहे हैं.दीपावली का यह पर्व न केवल रौशनी का प्रतीक है बल्कि यह लोगों को नयापन, उमंग और सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है.

त्योहार के इस खास दिन पर सुबह होते ही शुभकामना संदेशों की बाढ़ आ जाती है. सोशल मीडिया, मैसेजिंग ऐप्स और व्यक्तिगत मुलाकातों में लोग एक-दूसरे को ‘गुड मॉर्निंग’ और ‘हैप्पी दिवाली’ की शुभकामनाएं दे रहे हैं.अगर आप भी अपने प्रियजनों को खास अंदाज़ में दिवाली विश करना चाहते हैं, तो यहां पढ़ें कुछ बेहतरीन शुभकामना संदेश, जो दिल को छू जाएं और रिश्तों में नई रौशनी भर दें.

दीपावली की शुभकामनाएं

दीपों से रोशन हर रास्ता बनाओ,
दिल में नई उमंगों का दीप जलाओ,

हर गम को पीछे छोड़ दो अब,
इस दिवाली को मुस्कुराहटों से सजाओ.

अंधेरे में भी रौशनी तलाश लो,
टूटे सपनों में फिर से आस लो,
मां लक्ष्मी करें कृपा अपार,
हर घर में खुशियों की बरसात हो.

तेल की बाती सी जलती रहे उम्मीद,
हर दीप में बस जाए नई प्रीत,
इस दिवाली हर गम हो रुखसत,
और जीवन में आए बस संगीत.

रौशनी से भर दो हर कोना,
मिटा दो मन का हर कोहरा,
दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
लाए आपके जीवन में सुनहरा सवेरा.

दीपों की लौ में सजे अरमान,
हर चेहरे पर हो मुस्कान,
इस दिवाली हर दिल में जले वो दीप,
जो मिटा दे दुख और परेशान.

छोटा-सा दीप बड़ा असर दिखाए,
अंधेरे को दूर भगाए,
बस दिल से नीयत साफ रखो,
दीपावली हर दिन बन जाए.

हर दीप बने नई उम्मीद का प्रतीक,
हर मुस्कान बने किसी का संगीत,
इस दिवाली हर रिश्ता जगमगाए,
और जीवन में खुशियां बस जाएं.

दीयों से सजी ये प्यारी शाम,
हर दिल में हो लक्ष्मी मां का नाम,
सपनों की दुनिया रोशन हो जाए,
जब आए दिवाली का पावन धाम.

बुराई से अच्छाई की राह दिखाए,
हर दीप सच्चाई का संदेश सुनाए,
इस दिवाली खुद को नया बनाओ,
और भीतर के अंधेरे को मिटाओ
हैप्पी दिवाली 2025

रात ढले तो डर नहीं,
क्योंकि दीप जलें हर दर नहीं,
इस दिवाली ऐसा उजाला हो,
जो हर दिल में अमन और प्यार भरे.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

calender
20 October 2025, 08:02 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag