आखिर ट्वीटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा 'Mr IPL' सुरेश रैना

आईपीएल 2022 सीजन 15 से जेसन रॉय के नाम वापस लेने के बाद सोशल मीडिया पर सुरेश रैना का नाम कर रहा ट्रैंड।

Janbhawana Times
आईपीएल 2022 सीजन-15 की पूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है। 26 मार्च को इस सीजन का आगाज होने जा रहा है। वहीं उससे पहले इस सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू कर रही गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है। बता दे, इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय ने निजी कारणों से आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया है।
 
जिसके बाद से सोशल मीडिया पर 'Mr IPL' सुरेश रैना का नाम ट्रैंड करने लगा। बता दे, जेसन रॉय के नाम वापसी के बाद से टीम ने उनके रिप्लेसमेंट को लेकर नए खिलाड़ी की तलाश भी शुरु कर दी है। बता दे, इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में सुरेश रैना अनसोल्ड रहे। इस बार उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नही दिखाया। ऐसे में अब फैंस उनकी गुजरात टीम में वापसी को लेकर मांग कर रहे है।
 
सोशल मीडिया पर रिप्लेशमेंट खिलाड़ी के रुप में अब सुरेश रैना नाम ट्रेंड करने लगा है। जेसन रॉय के नाम वापसी के बाद अब क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आईपीएल में 'मिस्टर आईपीएल' के नाम मशहूर रैना का अनुभव गुजरात टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योकि रैना ने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा मैच खेले है तो फैंस को लगता है कि उनको मौका मिलना चाहिए।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag