score Card

'मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था, मेरा फोकस यही था', फॉर्म में वापसी के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा?

मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि टीम के लिए कुछ रन जुटाने में मजा आया.  यह एक अहम सीरीज है. लेकिन मैं किस तरह की बल्लेबाजी करना चाहता हूं, इसके लिए योजना बनाई कि वनडे में कैसे बल्लेबाजी करनी है. उन्होंने कहा कि यह प्रारूप टी20 से अलग है टेस्ट से छोटा है. मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था और मेरा फोकस यही था. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से धूल चटा दी. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. तीसरा और आखिरी वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार वापसी की है. उन्होंने दूसरे वनडे में 90 गेंदों में 119 रन बनाए. रोहित ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े. रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि टीम के लिए कुछ रन जुटाने में मजा आया.  यह एक अहम सीरीज है. लेकिन मैं किस तरह की बल्लेबाजी करना चाहता हूं, इसके लिए योजना बनाई कि वनडे में कैसे बल्लेबाजी करनी है. उन्होंने कहा कि यह प्रारूप टी20 से अलग है टेस्ट से छोटा है. मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था और मेरा फोकस यही था. 

गिल और अय्यर ने निभाया साथ

रोहित ने कहा कि मैंने खुद को तैयार किया था. स्टंप की ओर आती गेंदों का सामना कैसे करना है, कैसे गैप ढूंढना है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों ने मेरा अच्छा साथ निभाया. गिल शानदार खिलाड़ी हैं, वह परिस्थिति को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते और आंकड़े इसकी गवाही देते हैं. 

रोहित ने खेली कमाल की पारी- जोस बटलर

वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि हम बल्लेबाज़ी में अच्छी स्थिति में पहुंच रहे थे लेकिन हम इसे नहीं भुना पाए. अगर 350 का स्कोर बनाते तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था. लेकिन रोहित ने कमाल की पारी खेली और वह काफी समय से ऐसा करते आ रहे हैं. हमने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अगर हम 330-350 तक पहुंच जाते तो उस स्कोर का बचाव कर सकते थे. हम बस सही दिशा में अपने कदम रखना चाहते हैं और सकारात्मक रहना चाहते हैं. 

calender
10 February 2025, 10:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag