score Card

'काम चलाऊ क्रिकेटर आपको मैच नहीं जिता सकते', इस क्रिकेटर को टीम मे देख भड़के नवजोत सिद्धू

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मैनचेस्टर टेस्ट में शार्दुल ठाकुर के चयन की आलोचना करते हुए उन्हें 'टुकड़ों में बंटा खिलाड़ी' कहा. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विशेषज्ञ खिलाड़ियों की आवश्यकता पर जोर दिया. ऋषभ पंत की चोट के बाद टीम की जिम्मेदारी जडेजा और शार्दुल पर आ गई है, जिससे भारत की रणनीति पर प्रश्न उठने लगे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के फैसले की पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने आलोचना की है. उन्होंने शार्दुल को “टुकड़ों में बंटा हुआ” क्रिकेटर बताते हुए कहा कि ऐसे खिलाड़ी विदेशी परिस्थितियों में टीम को मैच जिताने में मदद नहीं कर पाएंगे.

शार्दुल ठाकुर का चयन

शार्दुल ठाकुर को टीम में तब शामिल किया गया जब मुख्य तेज गेंदबाज नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए. भारत ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी एकादश में तीन बदलाव किए, जिसमें करुण नायर, नीतीश और आकाशदीप की जगह साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को मौका मिला. मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन तक भारत का स्कोर 264/4 था, जिसमें शार्दुल 19 रन बनाकर नाबाद थे. बावजूद इसके, सिद्धू का मानना है कि शार्दुल का चयन सही नहीं था, भले ही वे अर्धशतक भी लगा दें.

सिद्धू की आलोचना का कारण

सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अगर शार्दुल आठवें नंबर पर अर्धशतक भी बना लेते हैं, तब भी यह चयन सही साबित नहीं होता क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में विशेषज्ञ खिलाड़ियों की जरूरत होती है. छोटे-छोटे खिलाड़ियों का प्रदर्शन वनडे में अच्छा हो सकता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग होता है.” उन्होंने यह भी कहा कि अगर शार्दुल को गेंदबाजी में ज्यादा मौके मिलते, तो उनका चयन सही ठहराया जा सकता था, लेकिन टीम उन्हें सीमित ओवर ही देती है.

'टुकड़ों में बंटा हुआ' क्रिकेटर

सिद्धू ने शार्दुल ठाकुर को ‘बिट्स एंड पीसेज़’ यानी टुकड़ों में खेलने वाला क्रिकेटर करार दिया. उनका कहना था कि टीम प्रबंधन ने बल्लेबाजी की गहराई बढ़ाने के लिए गेंदबाजी विभाग में समझौता किया है, जो भारत के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, “आठवें नंबर पर जो खिलाड़ी होता है, उससे क्या आप विकेट लेना चाहते हैं या बल्लेबाजी में गहराई? अगर आप गहराई चाहते हैं, तो फिर 200 रन जैसे बड़े स्कोर क्यों नहीं बनते?”

भारतीय टीम की चुनौतियां

सिद्धू के विचारों में यह भी है कि भारतीय टीम के लिए विदेशी जमीन पर जीतना आसान नहीं है और ऐसे में टीम को पूरी ताकत के साथ विशेषज्ञ गेंदबाज और बल्लेबाज लेकर उतरना चाहिए. उन्होंने यह बात भी दोहराई कि यह समझौता भारत के पक्ष में नहीं जाएगा.

ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई मुश्किलें

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को गंभीर चोट लगी, जिससे उन्हें एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाकी मैचों से बाहर होना पड़ा. पंत के बाहर होने के बाद अब टीम की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर पर आ गई है, जो भारत को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत देने की कोशिश कर रहे हैं. पंत को रिवर्स स्वीप खेलने के दौरान पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हुआ था, जिसके कारण वे मैदान से बाहर हो गए थे.

calender
24 July 2025, 03:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag