score Card

'मुंबई, पंजाब भी कर सकते हैं...', भारत से शर्मनाक हार के बाद टी20 विश्व कप विजेता ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी

एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 128 रन पर रोक दिया, जिसे टीम इंडिया ने 25 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया. कुलदीप, सूर्यकुमार और अभिषेक का प्रदर्शन शानदार रहा, जबकि इरफान पठान ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मुकाबले में 14 सितंबर (रविवार) को भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात देकर टूर्नामेंट के टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है. मैच से पहले खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने को लेकर विवाद ने भले ही चर्चा बटोरी, लेकिन मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन हर मायने में शानदार रहा. पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में केवल 128 रन ही बना सकी, जबकि भारत ने लक्ष्य को 25 गेंदें शेष रहते आराम से हासिल कर लिया.  इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय टीम बड़े मंच पर दबाव को अवसर में बदलने में माहिर है. 

इरफान पठान ने पाकिस्तान को लेकर दी कड़ी प्रतिक्रिया

भारत की इस बड़ी जीत के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पाकिस्तान टीम की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि भारत की कई घरेलू टीमें भी पाकिस्तान को हराने की क्षमता रखती हैं. उन्होंने विशेष रूप से मुंबई और पंजाब की घरेलू टीमों का नाम लेते हुए कहा कि ये दोनों टीम पाकिस्तान को मात दे सकती हैं. पठान ने यहां तक कह दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कई फ्रेंचाइज़ टीमें भी पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला जीत सकती हैं. 

इरफान ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछें कि भारत की कौन सी घरेलू टीम पाकिस्तान को हराने में सक्षम है, तो मैं कहूंगा मुंबई निश्चित रूप से ऐसा कर सकती है, पंजाब भी कर सकती है और जहां तक आईपीएल टीमों की बात है, तो कई टीमें पाकिस्तान को मात दे सकती हैं. 

भारतीय गेंदबाजों ने उखाड़ दी पाकिस्तान की जड़ें

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया. विशेषकर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की तिकड़ी ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. 

कुलदीप यादव ने मात्र 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि अक्षर और वरुण ने भी किफायती गेंदबाज़ी कर अहम मौकों पर विकेट निकाले. अगर शाहीन अफरीदी ने अंतिम ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स न लगाए होते, तो पाकिस्तान का स्कोर 120 रन तक भी नहीं पहुंचता. आखिरकार पूरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी. 

सूर्यकुमार और अभिषेक ने दिलाई आसान जीत

128 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 31 रन की तेज पारी खेलकर टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर मैच को भारत की झोली में डाल दिया. सूर्यकुमार ने न केवल पारी को संभाला, बल्कि तेज़ रन भी बनाए, वहीं कप्तान ने 47 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 25 गेंदें शेष रहते ही जीत दिला दी. 

calender
16 September 2025, 04:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag