score Card

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में जुटेगी दर्शकों की भारी भीड़, मुस्तैद रहेंगे इतने पुलिसकर्मी और होमगार्ड

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच कल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मैच होना हैं. जिसके लिए दोनों टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को देखने के लिए लाखों दर्शकों की भीड़ कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेगी.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • भारत-पाकिस्तान मैच में जुटेगी दर्शकों की भारी भीड़
  • सुरक्षा को देखते हुए तैनात किए गए 7 हजार सुरक्षाकर्मी

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच कल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मैच होना हैं. जिसके लिए दोनों टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को देखने के लिए लाखों दर्शकों की भीड़ कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेगी.  इस स्टेडियम में 1.30 लाख दर्शक एक साथ मैच देख सकते हैं. मैच को लेकर सभी टिकट भी बुक हो चुके हैं. वहीं भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रसाशन ने खास तैयारियां की हैं. 

अहमदाबाद में बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस और प्रसाशन ने पूरे अहमदाबाद में सुरक्षा को बढ़ा दिया है. वहीं  स्टेडियम के पास सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है. हजारों कि संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. मीडिया के अनुसार 11 हजार से अधिक जवान स्टेडियम और शहर के खास हिस्सों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. किसी भी समस्या से निपटने के लिए काउंटर टेरर फोर्स, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड, रैपिड एक्शन फोर्स, होम गार्ड और गुजरात पुलिस के जवानों की तैनात किए गए है.

इस मैच के दिन अहमदाबाद में सात हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और चार हजार होमगार्ड जवान तैनात होंगे. नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की तीन टीम और एक एंटी ड्रोन टीम भी मौके पर होगी. स्टेडियम के पास का इलाका पहले ही एंटी ड्रोन जोन घोषित किया जा चुका है. 

धमकी भरे लेटर के बाद बढ़ी सुरक्षा

अहमदाबाद पुलिस को एक ईमेल के जरिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.  इस मेल में यह भी कहा गया था कि 500 करोड़ रुपये दिए जाएं और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहा किया जाए. 

 इस मेल के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और  सुरक्षा को देखते हुए यह  फैसला लिया गया है कि कोई भी दर्शक विवादास्पद बैनर नहीं ले जा सकेगा. सोशल मीडिया पर भी पूरी निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई अफवाह न फैले. 
 

calender
13 October 2023, 07:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag