score Card

अभिषेक शर्मा ने Asia Cup 2025 में शानदार प्रदर्शन कर ICC रैंकिंग में बनाया विश्व रिकॉर्ड

Abhishek Sharma Records: अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए 926 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी टी20I रैंकिंग में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. वहीं तिलक वर्मा तीसरे और सूर्यकुमार यादव आठवें स्थान पर खिसक गए, जबकि श्रीलंका के पथुम निसांका टॉप-5 में शामिल हुए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Abhishek Sharma Records: भारत के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने न सिर्फ नंबर-1 स्थान बरकरार रखा, बल्कि किसी भी बल्लेबाज के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक भी हासिल किया.

अभिषेक का रिकॉर्ड प्रदर्शन

25 वर्षीय अभिषेक ने टूर्नामेंट के सात मैचों में कुल 314 रन बनाए. उनका औसत लगभग 45 और स्ट्राइक रेट 200 रहा, जो उनकी आक्रामक और प्रभावी बल्लेबाजी को दर्शाता है. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में 61 रन की पारी के बाद उनके रेटिंग अंक 931 तक पहुंच गए थे. हालांकि फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ वे केवल पांच रन बनाकर आउट हो गए. इसके बावजूद उनके वर्तमान रेटिंग अंक 926 हैं और वे शीर्ष पर बने हुए हैं.

पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

अभिषेक ने इंग्लैंड के डेविड मलान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मलान के नाम 919 अंकों का सर्वश्रेष्ठ रेटिंग रिकॉर्ड था, जिसे अब अभिषेक ने पार कर लिया है. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने दुनिया भर में टी20 बल्लेबाजों के लिए एक नया मानदंड स्थापित कर दिया है.

अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

भारत के ही तिलक वर्मा भी रैंकिंग में उभरकर सामने आए हैं. हालांकि वे फाइनल में निर्णायक पारी खेलने के बावजूद दूसरे स्थान पर नहीं पहुंच सके. ताज़ा सूची में वे तीसरे स्थान पर हैं और इंग्लैंड के फिल साल्ट से केवल 25 अंक पीछे हैं. दूसरी ओर, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन एशिया कप में निराशाजनक रहा. उन्होंने छह पारियों में महज 72 रन बनाए और रैंकिंग में दो पायदान गिरकर आठवें स्थान पर पहुंच गए. उनके पास अब 698 अंक हैं.

अन्य बल्लेबाजों की प्रगति

श्रीलंका के पथुम निसांका ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में शानदार शतक जड़कर रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाई है. वे अब पांचवें स्थान पर पहुंच चुके हैं और उनके खाते में 779 अंक हैं, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ है. इंग्लैंड के फिल साल्ट (844) दूसरे, जबकि जोस बटलर (785) चौथे स्थान पर बने हुए हैं.

टॉप-10 बल्लेबाजों की ताज़ा रैंकिंग

अभिषेक शर्मा – 926

फिल साल्ट – 844

तिलक वर्मा – 819

जोस बटलर – 785

पथुम निसांका – 779

ट्रैविस हेड – 771

टिम सीफ़र्ट – 725

सूर्यकुमार यादव – 698

कुसल परेरा – 692

टिम डेविड – 676

अभिषेक शर्मा की यह ऐतिहासिक उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का विषय है और उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी जगह और भी मजबूत कर ली है.

calender
01 October 2025, 04:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag