बारिश की भेंट चढ़ा अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच, अब सेमीफाइनल की रेस का समीकरण समझिए
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस परिणाम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंच गई, जबकि अफगानिस्तान अभी भी टूर्नामेंट में बना हुआ है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा. इस परिणाम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंच गई, जबकि अफगानिस्तान अभी भी टूर्नामेंट में बना हुआ है.
बारिश से पहले कैसा रहा मुकाबला?
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और सदीकुल्लाह अटल (85) और अजमतुल्लाह (67) की शानदार पारियों के दम पर 273 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 12.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 109 रन बना लिए थे. लेकिन तभी बारिश ने मैच रोक दिया और तेज बारिश के कारण आगे खेल नहीं हो सका, जिससे मुकाबला रद्द कर दिया गया.
सेमीफाइनल की रेस में कौन?
ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम साउथ अफ्रीका होगी. फिलहाल साउथ अफ्रीका 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मुकाबले में अगर साउथ अफ्रीका जीत दर्ज करती है, तो वह 5 अंकों के साथ ग्रुप में टॉप पर रहेगी. वहीं, अगर इंग्लैंड जीतता है, तो साउथ अफ्रीका 3 अंकों के साथ भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, बशर्ते इंग्लैंड उसे बड़े अंतर से न हराए. नेट रन रेट के लिहाज से साउथ अफ्रीका फिलहाल अफगानिस्तान से बेहतर स्थिति में है.
सेमीफाइनल मुकाबले और फाइनल शेड्यूल
ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं, जबकि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई कर लिया है.
पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में भारतीय टीम खेलेगी. दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.
अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. लेकिन अगर भारत सेमीफाइनल में हार जाता है, तो फाइनल लाहौर में आयोजित होगा. टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है ताकि मौसम की वजह से कोई बाधा न आए.


