World Cup 2023: अफगानिस्तान ने जीता टॉस, भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला

World Cup 2023: आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के नौवें मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

World Cup 2023 IND vs AFG: आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के नौवें मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में हारने के बावजूद भी अफगानिस्तान टीम प्रबंधन ने अपनी उसी प्लेइंग-11 को मैदान में उतारने का फैसला लिया है. वहीं भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. टीम प्रबंधन ने इस मैच में आर अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में मौका दिया है.

"हमारे पास अच्छा बॉलिंग अटैक"

टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह पिच अच्छी बल्लेबाजी के लिए मददगार दिखाई दे रही है. हम बल्लेबाजी के साथ वापसी करेंगे. इसके बाद में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रोकने के लिए हमारे पास अच्छा बॉलिंग अटैक भी है. हम पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान में उतर रहे हैं.'

रोहित शर्मा ने क्या कहा?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कहना है, 'हम दूसरी पारी में ही बल्लेबाजी करने का सोच रहे थे. हमने कल शाम यहां औस देखी थी. मुझे नहीं लगता पिच में कोई बदलाव होगा. हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और बाद में बल्ले से अच्छा खेल दिखाना होगा. हमारी टीम में आज अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर खेलेंगे.' 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया: राहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

टीम अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्ला जादरान, अजमतुल्ला ओमरजई, राशिद खान, नवीन उल-हक़, मुजीब उर रहमान, फजलहक़ फारुकी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag