score Card

टीम इंडिया की पहेली सुलझी: गिल कप्तान क्यों? शमी-अय्यर बाहर क्यों? जानिए अगरकर की 5 बड़ी बातें

अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई अहम खुलासे किए और मीडिया के हर सवाल का बेझिझक जवाब दिया. आइए जानते हैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 प्रमुख बातें.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने जा रही है. इसी सिलसिले में बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की जानकारी साझा की और खिलाड़ियों के चयन से जुड़े अहम सवालों के जवाब दिए.

शुभमन गिल को सौंपी गई कप्तानी

अजीत अगरकर ने बताया कि शुभमन गिल को कप्तान बनाने का निर्णय अचानक नहीं लिया गया. उन्होंने कहा कि पिछले एक-डेढ़ साल से हम गिल की लीडरशिप क्वालिटी पर नजर बनाए हुए थे. हमें लगता है कि वो इस भूमिका के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टेस्ट कप्तानी एक चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है, लेकिन गिल इसके लिए उपयुक्त हैं. 

ऋषभ पंत को उपकप्तान की भूमिका

अगरकर ने कहा कि पंत ना सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं, बल्कि विकेटकीपर होने के नाते वह मैच को अच्छे से पढ़ते हैं. यही कारण है कि उन्हें गिल का डिप्टी बनाया गया है.

मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी

तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी टीम में शामिल नहीं हैं. अगरकर ने बताया कि शमी की रिकवरी उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई है और वह फिट नहीं हैं. चयनकर्ताओं को उनकी उपलब्धता की उम्मीद थी, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उन्हें बाहर रखा गया.

बुमराह क्यों नहीं कप्तान?

जब जसप्रीत बुमराह को कप्तान नहीं बनाए जाने पर सवाल पूछा गया तो अगरकर ने कहा कि फिजियो और मेडिकल स्टाफ ने साफ कर दिया है कि वह पांचों टेस्ट खेलने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में लंबे दौरे के लिए कप्तानी देना संभव नहीं था.

विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास

अगरकर ने खुलासा किया कि विराट कोहली ने अप्रैल की शुरुआत में ही बीसीसीआई को अपने संन्यास की जानकारी दे दी थी. उन्होंने खुद निर्णय लिया कि वह टेस्ट क्रिकेट से हटना चाहते हैं.

टीम इंडिया की 18 सदस्यीय स्क्वाड

टीम में शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है.

calender
24 May 2025, 04:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag