score Card

न्यूजीलैंड के साथ मैच से पहले मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा फिट हैं या नहीं? जानें क्या बोले केएल राहुल

न्यूजीलैंड के मैच से पहले टीम इंडिया के लिए फिटनेस एक चिंता का विषय बन गई है. मोहम्मद शमी के पैर में खिंचाव और रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकता है. हालांकि, विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि सब फिट हैं. सभी प्रैक्टिस कर रहे हैं. मुझे लगता है कि फिटनेस को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया के दो दिग्गज प्लेयर फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. इनमें कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्म शमी हैं. मोम्मद शमी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी की थी. इस बीच टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि फिटनेस को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है.

फिटनेस को लेकर चिंता की बात नहीं

केएल राहुल ने कहा कि फिटनेस के लिहाज से सब कुछ ठीक लग रहा है. जहां तक ​​मुझे पता है, कोई चिंता की बात नहीं है. हर कोई जिम गया है. सबने ट्रेनिंग की है. सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे फैसला नहीं लेना है. ऐसे में उन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है, जो अभी तक इस टूर्नामेंट में नहीं खेले, हालांकि, उन्होंने कहा कि ऐसा हो ये संभव नहीं दिख रहा क्योंकि सेमीफाइन से पहले एक दिन का ब्रेक है.

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में चार टीमें प्रवेश कर चुकी हैं. इनमें भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हैं. साउथ अफ्रीका ने आखिरी वक्त में सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इंग्लैंड एक भी मैच जीते बगैर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इसके अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. पाकिस्तान को भारत और न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

पंत और अपने चयन पर भी बोले राहुल

राहुल ने वनडे टीम में ऋषभ पंत की जगह अपने चयन पर भी बात की और दावा किया कि हाई बैकअप के बीच टीम में बदलाव करने की जगह बनी रहती है. उन्होंने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलूंगा, पंत के साथ कंपटीशन है. वह बहुत होनहार खिलाड़ी हैं और उसने दिखाया है कि वह क्या कर सकता है. उसकी आक्रामकशैली को सबने देखा है और वह कितनी जल्दी गेम बदल सकता है. इसलिए टीम में हमेशा कप्तान और कोच के साथ यह सोचने का विकल्प रहता है कि उन्हें उसे खेलना चाहिए या मुझे खेलना चाहिए.

calender
02 March 2025, 11:04 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag