score Card

Asia Cup 2025: मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने के मूड में नहीं ICC! धमकी के बाद क्या एशिया कप से बाहर होगा पाकिस्तान?

Asia Cup 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हाथ मिलाने को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रिफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि ICC आमतौर पर ऐसे अनुरोधों को स्वीकार नहीं करता और अपने नियुक्त अधिकारियों के साथ खड़ा रहने की संभावना है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद हाथ मिलाने के विवाद ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रिफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करा उन्हें हटाने की मांग की है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि ICC आमतौर पर ऐसे अनुरोधों को स्वीकार नहीं करता और अपने नियुक्त अधिकारियों के साथ खड़ा रहने की संभावना है.

विवाद तब शुरू हुआ जब भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया और मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पारंपरिक हैंडशेक नहीं किया. PCB का दावा है कि पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के दौरान हस्तक्षेप किया और दोनों कप्तानों को पारंपरिक तरीके से हाथ मिलाने से बचने की सलाह दी.

पायक्रॉफ्ट के खिलाफ PCB की शिकायत

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक्स पर कहा, "PCB ने ICC के कोड ऑफ कंडक्ट और MCC लॉज़ के तहत मैच रिफरी द्वारा किए गए उल्लंघन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. PCB ने मैच रिफरी को एशिया कप से तत्काल हटाने की मांग की है."

नकवी के अनुसार, पायक्रॉफ्ट की सलाह और हस्तक्षेप ने मैच के बाद के विवाद को हवा दी. PCB ने पहले यह शिकायत एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को भेजी थी और अब इसे ICC तक पहुंचा दिया गया है.

सूर्यकुमार यादव का जवाब

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने टीम के हैंडशेक न करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह कदम पुलवामा हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए था. हालांकि, PCB इस तर्क से संतुष्ट नहीं है और उन्होंने ICC पर दबाव बनाया है कि पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए.

पाकिस्तान ने ICC को दी एशिया कप न खेलने की धमकी

PCB ने धमकी दी है कि अगर ICC पायक्रॉफ्ट को हटाने में असफल रहता है, तो पाकिस्तान अपने अगले ग्रुप मैच UAE के खिलाफ नहीं खेलेगा. इस स्थिति में पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना बढ़ जाएगी. UAE को स्वतः जीत मिलेगी और सुपर 4 में स्थान मिलेगा.

अगर पाकिस्तान मैदान में उतरता है, तो UAE के खिलाफ मैच सुपर 4 के लिए नॉकआउट की तरह होगा. दोनों टीमों के लिए जीत आवश्यक है और टूर्नामेंट की स्थिति काफी संवेदनशील बनी हुई है.

ICC एलीट पैनल ऑफ मैच रिफरी का हिस्सा हैं पायक्रॉफ्ट

एंडी पायक्रॉफ्ट 2009 से ICC एलीट पैनल ऑफ मैच रिफरी का हिस्सा हैं. वे इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का अगला मुकाबला देखेंगे. ICC के वर्तमान एलीट पैनल में भारत के जवलगल श्रीनाथ, न्यूजीलैंड के जेफ क्रो और श्रीलंका के रंजन मदुगले भी शामिल हैं.

calender
16 September 2025, 10:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag