Asia Cup 2025: रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने PAK टीम से मांगी माफी...पीसीबी ने किया बड़ा दावा
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई मैच से पहले हुए विवाद में पाकिस्तान ने दावा किया कि रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने हैंडशेक विवाद पर माफी मांगी. ICC ने इस दावे को खारिज कर साफ किया कि माफी केवल भारत-पाक मैच में हुए मिस कम्युनिकेशन के लिए थी. पाकिस्तान ने दबाव में मैच खेला, जिससे उनकी एशिया कप में मौजूदगी बची रही. ICC ने PCB के झूठ को उजागर किया.

Asia Cup 2025 News : एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबले से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दावा किया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने हैंडशेक विवाद को लेकर माफी मांगी है, जिससे पाकिस्तान टीम खेलने को तैयार हुई. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए साफ किया कि रेफरी ने कोई माफी हैंडशेक विवाद को लेकर नहीं मांगी.
ICC की सफाई: माफी मिस कम्युनिकेशन के लिए थी
A real sad view for haters. Pakistan stands firm and makes the match refree realize his folly. Politics should never come into play.#PAKvsUAE #AsiaCup2025 #PCB #Cricket pic.twitter.com/MHelbwBdQN
— Awais Hameed (@awais_hameed) September 17, 2025
मैच से पहले पाकिस्तान की शर्तें और ड्रामा
यूएई के साथ मुकाबले से ठीक एक घंटे पहले पाकिस्तान ने मैदान में उतरने से इनकार कर दिया था. टीम होटल में ही रुकी रही और प्रबंधन ने खिलाड़ियों को कमरे में वापस भेज दिया. पाकिस्तान ने दो शर्तें रखीं—पहली, कि रेफरी माफी मांगें, और दूसरी, कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर पेनल्टी लगाई जाए. ICC ने दोनों मांगें अस्वीकार कर दीं.
राजनीति या खेल? मोहसिन नकवी की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले में एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान के नेता मोहसिन नकवी ने लाहौर में बयान दिया कि भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद से माहौल तनावपूर्ण था, लेकिन रेफरी की माफी के साथ मामला सुलझ गया है. उन्होंने कहा, “क्रिकेट और सियासत साथ नहीं चल सकते.”
दबाव में खेली पाकिस्तानी टीम...
जैसे-जैसे ICC की सख्ती और आलोचना बढ़ी, PCB ने अपनी रणनीति बदली और मैच खेलने के लिए तैयार हो गया. मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ, लेकिन अगर पाकिस्तान नहीं खेलता, तो यूएई को वॉकओवर मिल जाता और वह सुपर-4 में पहुंच जाती. इससे पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो सकता था.


