score Card

Asia Cup 2025: रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने PAK टीम से मांगी माफी...पीसीबी ने किया बड़ा दावा

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई मैच से पहले हुए विवाद में पाकिस्तान ने दावा किया कि रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने हैंडशेक विवाद पर माफी मांगी. ICC ने इस दावे को खारिज कर साफ किया कि माफी केवल भारत-पाक मैच में हुए मिस कम्युनिकेशन के लिए थी. पाकिस्तान ने दबाव में मैच खेला, जिससे उनकी एशिया कप में मौजूदगी बची रही. ICC ने PCB के झूठ को उजागर किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Asia Cup 2025 News : एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबले से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दावा किया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने हैंडशेक विवाद को लेकर माफी मांगी है, जिससे पाकिस्तान टीम खेलने को तैयार हुई. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए साफ किया कि रेफरी ने कोई माफी हैंडशेक विवाद को लेकर नहीं मांगी.

ICC की सफाई: माफी मिस कम्युनिकेशन के लिए थी

आईसीसी ने स्पष्ट किया कि एंडी पायक्रॉफ्ट ने केवल भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच हुई गलतफहमी (मिस कम्युनिकेशन) के लिए माफी मांगी थी, न कि किसी अन्य विवाद के लिए. साथ ही यह भी दोहराया गया कि PCB द्वारा रेफरी के खिलाफ की गई शिकायत पर पहले ही जांच की जा चुकी है और उन्हें क्लीन चिट दी गई थी.

मैच से पहले पाकिस्तान की शर्तें और ड्रामा
यूएई के साथ मुकाबले से ठीक एक घंटे पहले पाकिस्तान ने मैदान में उतरने से इनकार कर दिया था. टीम होटल में ही रुकी रही और प्रबंधन ने खिलाड़ियों को कमरे में वापस भेज दिया. पाकिस्तान ने दो शर्तें रखीं—पहली, कि रेफरी माफी मांगें, और दूसरी, कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर पेनल्टी लगाई जाए. ICC ने दोनों मांगें अस्वीकार कर दीं.

राजनीति या खेल? मोहसिन नकवी की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले में एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान के नेता मोहसिन नकवी ने लाहौर में बयान दिया कि भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद से माहौल तनावपूर्ण था, लेकिन रेफरी की माफी के साथ मामला सुलझ गया है. उन्होंने कहा, “क्रिकेट और सियासत साथ नहीं चल सकते.”

दबाव में खेली पाकिस्तानी टीम...
जैसे-जैसे ICC की सख्ती और आलोचना बढ़ी, PCB ने अपनी रणनीति बदली और मैच खेलने के लिए तैयार हो गया. मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ, लेकिन अगर पाकिस्तान नहीं खेलता, तो यूएई को वॉकओवर मिल जाता और वह सुपर-4 में पहुंच जाती. इससे पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो सकता था.

calender
17 September 2025, 11:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag