score Card

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये खतरनाक खिलाड़ी, किसे मिलेगा मौका?

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. अब संभावना है कि वे भारत या न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि वह पूरी तरह फिट नहीं है. हमने देखा कि वह ठीक से मूव नहीं कर पा रहा था. अगले मैच में उनका रिकवर हो पाना मुश्किल होगा. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. अब संभावना है कि वे भारत या न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे.

बारिश से बाधित मैच में शॉर्ट ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए थे, लेकिन अजमतुल्लाह उमरजई ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि वह पूरी तरह फिट नहीं है. हमने देखा कि वह ठीक से मूव नहीं कर पा रहा था. अगले मैच में उनका रिकवर हो पाना मुश्किल होगा. 

ऑस्ट्रेलिया किससे खेलेगा सेमीफाइनल?

ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला मंगलवार को दुबई में भारत से या बुधवार को लाहौर में न्यूजीलैंड से हो सकता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी ग्रुप मैच के बाद ही ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल प्रतिद्वंद्वी तय होगा.

टीम शॉर्ट की जगह जैक फ्रेजर मैक्गर्क या ऑलराउंडर आरोन हार्डी को मौका दे सकती है. हालांकि मैक्गर्क का वनडे रिकॉर्ड ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है.

मैक्गर्क का प्रदर्शन और ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें

  • अब तक 7 वनडे मैच खेल चुके हैं.

  • सात पारियों में सिर्फ 98 रन, 14 के औसत से बनाए.

  • 41 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में और घातक हो जाती है. ऐसे में, जैक फ्रेजर मैक्गर्क के लिए यह बड़ा मौका होगा और टीम उन पर ज्यादा दबाव नहीं बनाएगी.

calender
01 March 2025, 11:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag