score Card

सीरीज जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा खत्म, अब घर में दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला, जानें पूरा शेड्यूल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज 2-1 से जीती, हालांकि ODI सीरीज 1-2 से गंवाई. अब टीम इंडिया घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 खेलेगी. 14 नवंबर से शुरू होने वाली यह लंबी सीरीज टीम के आगामी टूर्नामेंटों की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण रहेगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का समापन सकारात्मक अंदाज़ में किया. पांच मैचों की टी20 सीरी में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की, जबकि आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा में बारिश की वजह से रद्द हो गया. दिलचस्प बात यह है कि टीम इंडिया 2008 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है और इस बार भी उसने अपनी यह प्रतिष्ठा बनाए रखी.

ODI सीरीज में मिली निराशा

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इस दौरे पर तीन वनडे भी खेले. हालांकि ओडीआई सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद युवा खिलाड़ियों ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर यह साबित किया कि वे आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स के लिए तैयार हैं.

अब चुनौती दक्षिण अफ्रीका की

ऑस्ट्रेलिया दौरे के खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आराम का बहुत कम समय मिलेगा. टीम इंडिया अब अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी. यह सीरीज काफी लंबी होगी, जिसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं.

टेस्ट सीरीज की तैयारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यह ऐतिहासिक मैदान हमेशा बड़े मुकाबलों का गवाह रहा है. इसके बाद दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों ने पहले ही अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

भारत की कप्तानी इस बार शुभमन गिल के हाथ में होगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व टेम्बा बावुमा करेंगे. भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभव और युवा ऊर्जा से भरे खिलाड़ी शामिल हैं.

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे प्रारूप में आमने-सामने होंगी. पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा व अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में आयोजित होगा. वनडे टीमों के स्क्वॉड्स अभी घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन कई युवा खिलाड़ियों के चुने जाने की उम्मीद है.

पांच मुकाबलों की रोचक भिड़ंत

वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका पांच टी20 मैच खेलेंगे. यह सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी जिसका पहला मुकाबला कटक में होगा. इसके बाद 11 दिसंबर को मुल्लांपुर, 14 दिसंबर को धर्मशाला, 17 दिसंबर को लखनऊ और 19 दिसंबर को अहमदाबाद में मैच खेले जाएंगे. टी20 सीरीज भारतीय टीम को टी20 विश्व कप की दिशा में संयोजन मजबूत करने का अवसर देगी.

दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा कार्यक्रम

  • पहला टेस्ट: 14–18 नवंबर, कोलकाता
  • दूसरा टेस्ट: 22–26 नवंबर, गुवाहाटी
  • पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची
  • दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर
  • तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम
  • पहला टी20: 9 दिसंबर, कटक
  • दूसरा टी20: 11 दिसंबर, मुल्लांपुर
  • तीसरा टी20: 14 दिसंबर, धर्मशाला
  • चौथा टी20: 17 दिसंबर, लखनऊ
  • पांचवां टी20: 19 दिसंबर, अहमदाबाद

calender
09 November 2025, 11:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag