Asia Cup 2025: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया, सैफ हसन ने जड़ा पचासा
रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश की तरफ से सैफ हसन ने 61 रन बनाए. वहीं, तौहीद ने 58 रनों की पारी खेली.

एशिया कप 2025 के सुपर फोर चरण के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को रोमांचक अंदाज में 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली. यह मुकाबला शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां श्रीलंका को इस टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा.
श्रीलंका की पारी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत संतुलित रही. सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े. निसांका ने तेज 15 गेंदों पर 22 रन बनाए, जबकि मेंडिस ने 25 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया. इसके बाद श्रीलंका के मध्यक्रम को बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बांधे रखा.
कामिल मिशारा 11 गेंद पर सिर्फ 5 रन बना सके और कुसल परेरा ने भी 16 गेंदों में 16 रन ही बनाए. असलंका ने 21 रनों की पारी खेली, जबकि धनंजय डी सिल्वा 1 रन पर आउट हो गए. निचले क्रम से करुणारत्ने ने उपयोगी रन जुटाए, जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन बनाए.
बांग्लादेश की चुनौतीपूर्ण शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. कप्तान लिटन दास ने तेज़ शुरुआत की, लेकिन 16 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद सैफ हसन और तौहीद हृदयो ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर दबाव को कम किया और शानदार साझेदारी निभाई. सैफ ने 45 गेंदों पर 61 रनों की ठोस पारी खेली, जबकि तौहीद ने 37 गेंदों में 58 रन जड़े. इन दोनों बल्लेबाजों की आक्रामक और संयमित बल्लेबाजी ने मैच का रुख बांग्लादेश की ओर मोड़ दिया.
जाकिर अली मात्र 9 रन ही बना पाए और मेहदी हसन शून्य पर चलते बने. हालांकि, अंत में शमीम हुसैन ने संयम दिखाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बना लिए और जीत दर्ज की.
श्रीलंका की पहली हार
इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सुपर फोर में शानदार शुरुआत की. सैफ और तौहीद की पारियों को मैच का टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है. वहीं श्रीलंका को पहली हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी आगे की राह मुश्किल हो सकती है.


