मुस्तफिजुर रहमान को IPL में वापस बुलाने की कोशिश कर रहा BCCI! बांग्लादेश बोर्ड ने खोला राज
बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को लेकर भारत और बांग्लादेश के संबंधों में तनाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में खबर आई की BCCI मुस्तफिजुर को आईपीएल में वापस बुला रहे हैं. इन खबरों पर BCB ने जवाब दिया है.

IPL 2026: भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में तनाव बढ़ता जा रहा है. बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर करने के बाद एक रिपोर्ट आई कि BCCI ने उन्हें वापस खेलने का ऑफर दिया है. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस खबर को पूरी तरह खारिज कर दिया. BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने साफ कहा कि कोई ऐसा प्रस्ताव नहीं आया.
अफवाहों पर BCB का जवाब
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में वापसी का ऑफर दिया ताकि दोनों देशों के बीच तनाव कम हो. लेकिन BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने स्थानीय अखबार से बात करते हुए कहा, "मुस्तफिजुर के IPL वापसी को लेकर BCCI से मेरी कोई लिखित या मौखली बातचीत नहीं हुई. मैंने अपने बोर्ड में भी इस बारे में किसी से चर्चा नहीं की. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है." उनका यह बयान अफवाहों पर विराम लगाता है और दिखाता है कि BCCI अपने फैसले पर कायम है.
मुस्तफिजुर को IPL से क्यों निकाला?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर रहमान को ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन BCCI के निर्देश पर उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया. वजह बताई गई हाल के घटनाक्रम, खासकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की रिपोर्ट्स. इस फैसले से बांग्लादेश में गुस्सा भड़क गया और वहां IPL 2026 के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
टी20 वर्ल्ड कप पर संकट
इस विवाद ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को भी प्रभावित किया है. टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होगा. बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज के ज्यादातर मैच भारत में हैं तीन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और एक मुंबई के वानखेड़े में.
BCB ने सुरक्षा कारणों से भारत में खेलने से इनकार कर दिया और ICC से वेन्यू श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की. ICC ने मांग ठुकरा दी है और बांग्लादेश को या तो खेलने या पॉइंट्स गंवाने का विकल्प दिया. BCB ने दूसरा पत्र लिखकर जिद दोहराई है.


