score Card

विश्वकप में महिला टीम की जीत से बीसीसीआई गदगद, 51 करोड़ की ईनामी राशि का किया ऐलान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वनडे विश्व कप जीता. बीसीसीआई ने टीम को 51 करोड़ रुपये का इनाम दिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मिली यह ऐतिहासिक जीत भारत में महिला क्रिकेट और सशक्तिकरण का नया अध्याय बनी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार की रात इतिहास रच दिया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप का खिताब जीत लिया. यह न केवल भारतीय क्रिकेट बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण था. इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने विश्व क्रिकेट में अपना सुनहरा अध्याय दर्ज कराया और दिखाया कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से कुछ भी असंभव नहीं.

बीसीसीआई ने दी करोड़ों की इनाम राशि

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला टीम के लिए एक भारी पुरस्कार राशि की घोषणा की है. बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि टीम को 51 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. यह राशि आईसीसी की ओर से मिलने वाले 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 39.55 करोड़ रुपये) से अलग बोनस के रूप में दी जाएगी. बीसीसीआई का यह कदम महिला खिलाड़ियों के समर्पण और संघर्ष को सम्मान देने के लिए उठाया गया है.

तीसरे प्रयास में मिली ऐतिहासिक जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इससे पहले दो बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी. यह तीसरी बार था जब टीम फाइनल में उतरी और आखिरकार उन्होंने अपने सपने को हकीकत में बदला. घरेलू मैदान पर यह जीत और भी खास बन गई.

डीवाई पाटिल स्टेडियम में जब हरमनप्रीत कौर ने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ नडीन डी क्लर्क का निर्णायक कैच पकड़ा, उसी क्षण पूरा स्टेडियम खुशी से गूंज उठा. भारतीय महिला टीम विश्व चैंपियन बन चुकी थी, और खिलाड़ियों के चेहरे पर गर्व और भावनाओं का अद्भुत संगम देखने लायक था.

हरमनप्रीत कौर नई विश्व विजेता कप्तान

इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर अब भारतीय क्रिकेट इतिहास की महान कप्तानों की सूची में शामिल हो गई हैं. कपिल देव, एम.एस. धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की तरह उन्होंने भी भारत को विश्व खिताब जिताया है. फाइनल में हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम ने शानदार संयम और रणनीति का प्रदर्शन किया. उनकी अगुवाई में टीम ने मजबूत बल्लेबाजी, सटीक गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेश किया.

महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत

इस जीत के बाद भारत में महिला क्रिकेट का एक नया अध्याय शुरू हो गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह सफलता आने वाली पीढ़ियों की महिला खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. स्कूलों और अकादमियों में अब अधिक लड़कियां क्रिकेट को करियर के रूप में अपनाने की ओर आकर्षित होंगी.

हरमनप्रीत और उनकी टीम ने न केवल एक खिताब जीता, बल्कि देश की हर उस लड़की को प्रेरित किया है जो बड़े सपने देखने की हिम्मत रखती है. यह जीत सिर्फ एक खेल उपलब्धि नहीं, बल्कि भारतीय महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन गई है.

calender
03 November 2025, 08:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag