यह जीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी...महिला टीम की जीत पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला आईसीसी महिला वनडे विश्व कप जीता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओम बिड़ला और अमित शाह ने टीम को बधाई दी. यह ऐतिहासिक जीत महिला सशक्तिकरण और भारत की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार की रात भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 जीत लिया. यह जीत न केवल क्रिकेट के मैदान पर भारत की उपलब्धि है, बल्कि देशभर की बेटियों के लिए एक प्रेरणा बन गई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक पल पर भारतीय महिला टीम को बधाई दी और इसे “ऐतिहासिक जीत” करार दिया. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फ़ाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत! यह जीत अद्भुत कौशल, आत्मविश्वास और टीम भावना का परिणाम है. यह आने वाली पीढ़ियों की खिलाड़ियों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करेगी.”

मोदी ने कहा कि यह जीत केवल एक ट्रॉफी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत की बेटियों की मेहनत, समर्पण और जज्बे की मिसाल है. उन्होंने कहा कि यह पल पूरे देश के लिए गर्व से सिर ऊंचा करने वाला है.

देश का दिल जीत लिया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “टीम इंडिया को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतने पर बधाई! आपने साहस, कौशल और विश्वास का अद्भुत प्रदर्शन किया है. आपने सिर्फ़ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि पूरे देश का दिल जीत लिया है.” उन्होंने इस जीत को महिला खिलाड़ियों के लिए “सुनहरा पल” बताया और कहा कि इससे भारत में महिला क्रिकेट और अन्य खेलों को नई ऊंचाई मिलेगी. बिड़ला ने गर्व के साथ कहा, “सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.”

देश का गौरव बढ़ाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम को बधाई देते हुए इसे भारत के लिए गौरवशाली क्षण बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “विश्व विजेता टीम इंडिया को सलाम! यह जीत भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. हमारे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने भारत का गौरव आसमान तक पहुंचा दिया है. यह जीत देशभर की लाखों बेटियों को प्रेरित करेगी.” शाह ने आगे कहा कि यह सफलता भारतीय महिला क्रिकेट के स्वर्ण युग की शुरुआत है, जो आने वाले समय में और भी महान उपलब्धियों की नींव रखेगी.

भारत की ऐतिहासिक जीत

यह जीत केवल एक खेल की जीत नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन गई है. दो दशकों के लंबे इंतजार के बाद भारत ने पहली बार आईसीसी खिताब जीता है. शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि भारतीय महिलाएं किसी से कम नहीं.

जैसे ही टीम ने जीत दर्ज की, पूरे देश में जश्न की लहर दौड़ पड़ी. सोशल मीडिया पर #TeamIndia और #WomenInBlue ट्रेंड करने लगे. हर गली, हर घर में यह जीत गर्व की कहानी बन गई. भारत की यह जीत सिर्फ क्रिकेट की नहीं, बल्कि सपनों, संघर्षों और आत्मविश्वास की जीत है. एक ऐसा पल जिसने हर भारतीय को एक सूत्र में बांध दिया.

calender
03 November 2025, 07:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag