score Card

BCCI ने लिया बड़ा फैसला: एशिया कप में नहीं खेलेगी टीम इंडिया!

टीम इंडिया अब एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी. BCCI ने यह महत्वपूर्ण निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए लिया है. BCCI ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को इसके बारे में सूचित कर दिया है और आने वाले समय में इस टूर्नामेंट में भागीदारी फिलहाल स्थगित कर दी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी दिखने लगा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने फिलहाल टीम इंडिया को एशिया कप में नहीं भेजने का फैसला किया है और इस बारे में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को भी सूचित कर दिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला एमर्जिंग एशिया कप में भी हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप से भी टीम इंडिया बाहर रहेगी. फिलहाल ACC की अध्यक्षता पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी कर रहे हैं, जो PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के चेयरमैन भी हैं.

क्यों किया BCCI ने बहिष्कार?

सूत्रों की मानें तो BCCI का यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की रणनीति का हिस्सा है. BCCI से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकती, जिसकी जिम्मेदारी किसी पाकिस्तानी मंत्री के पास हो. यह फैसला देश की भावनाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है.

BCCI ने ACC को मौखिक रूप से बता दिया है कि भारत फिलहाल एमर्जिंग टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा, और भविष्य में भी इस टूर्नामेंट में भागीदारी को होल्ड पर रखा जाएगा. बोर्ड भारत सरकार के संपर्क में है और उसी के अनुसार कदम उठा रहा है.

खतरे में मेंस एशिया कप

BCCI के इस कदम से सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप पर संकट के बादल छा गए हैं. सूत्रों के अनुसार, अगर भारत इस टूर्नामेंट में नहीं खेलता, तो एशिया कप की वैल्यू काफी कम हो जाएगी. भारत-पाकिस्तान मैच इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत होती है, जिससे स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टर्स को भारी कमाई होती है. मेंस एशिया कप में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेती हैं. लेकिन भारत के बिना यह टूर्नामेंट फीका पड़ सकता है.

calender
19 May 2025, 10:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag