score Card

बाउंड्री कैच नियम में बड़ा बदलाव, MCC ने किया संशोधन

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही में बाउंड्री के पास कैच लेने से जुड़े नियमों में अहम बदलाव करते हुए अपने नियमों को संशोधित किया है. इसके साथ ही, क्लब ने रिले कैचिंग से संबंधित कानून में भी कुछ नए संशोधन किए हैं. आईसीसी इन नए नियमों को इसी महीने अपनी आधिकारिक खेल शर्तों में शामिल करने जा रही है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra


मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही में बाउंड्री के पास लिए गए कैच को लेकर नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है. नए नियम के अनुसार, अब कोई फील्डर यदि बाउंड्री रोप के पार हवा में रहता है तो वह गेंद को केवल एक बार ही छू सकता है. यदि उसने पहली बार गेंद को बाउंड्री के बाहर हवा में छुआ है तो कैच पूरा करने के लिए उसे मैदान के भीतर लौटना अनिवार्य होगा.

क्या था पूराना नियम? 

पुराने नियमों में फील्डर को यह छूट थी कि जब तक उसका शरीर जमीन से संपर्क में न हो तब तक वह गेंद को हवा में कई बार उछाल सकता था, चाहे वह बाउंड्री के बाहर ही क्यों न हो. इस बदलाव की मुख्य वजह BBL 2023 के दौरान माइकल नेसर द्वारा लिया गया असाधारण कैच है, जिसमें उन्होंने गेंद को कई बार हवा में उछालते हुए कैच पूरा किया था. हालांकि नेसर का यह कैच पूरी तरह नियमों के अनुसार था, लेकिन इसने MCC को नियमों की समीक्षा करने पर मजबूर कर दिया.

यह नया नियम जून 2025 में ICC द्वारा अपनाया जाएगा, जबकि MCC इसे अक्टूबर 2026 से लागू करेगा. माइकल नेसर के अलावा, मैट रेनशॉ ने भी BBL 2020 में ऐसा ही कैच लिया था, जो चर्चा का विषय बना था.

संबंधित नियमों में संशोधन

सिर्फ यही नहीं, MCC ने रिले कैच से संबंधित नियमों में भी संशोधन किया है. रिले कैच उस स्थिति को कहा जाता है जिसमें एक फील्डर कैच पकड़कर गेंद को पास में खड़े साथी को थ्रो करता है, ताकि बाउंड्री से बचा जा सके. अब नए नियम के तहत, जिस खिलाड़ी ने पहली बार गेंद को पकड़ा है उसे साथी द्वारा कैच पूरा किए जाने के समय मैदान के भीतर रहना जरूरी होगा. यदि वह उस समय मैदान में मौजूद नहीं होता, तो इसे बाउंड्री माना जाएगा.

calender
14 June 2025, 03:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag