आईपीएल 2025: गुजरात और लखनऊ की जीत से अंक तालिका में बड़ा उलटफेर, साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा टॉप पर
जयपुर में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2025 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. इससे पहले दिन के पहले मैच में गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर जीत हासिल की थी. डबल हेडर के इन नतीजों के बाद अंक तालिका में बदलाव हुए हैं. आइए डालते हैं नज़र अपडेटेड पॉइंट्स टेबल पर.

19 अप्रैल को आईपीएल 2025 में दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिनमें गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स को हराया. पहले मैच में गुजरात ने दिल्ली को हराकर एक बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया, जबकि लखनऊ ने जयपुर में खेले गए शाम के मैच में राजस्थान को करीबी मुकाबले में शिकस्त दी.
दूसरी बार रन चेज़ में असफल राजस्थान
राजस्थान की टीम लगातार दूसरी बार रन चेज़ में असफल रही. सवाई मानसिंह स्टेडियम में उन्हें 181 रन का पीछा करना था, लेकिन टीम लक्ष्य से कुछ रन पीछे रह गई. इससे पहले दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार के बाद यह एक और झटका था. अंतिम तीन ओवरों में राजस्थान को सिर्फ 25 रन चाहिए थे और यशस्वी जायसवाल-रियान पराग जैसे बल्लेबाज क्रीज पर थे. लेकिन लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दोनों सेट बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा और आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन बचाते हुए टीम को जीत दिलाई.
दिन के पहले मुकाबले में जोस बटलर की नाबाद 97 रन की पारी गुजरात के लिए गेम चेंजर साबित हुई, जिसकी बदौलत टीम ने दिल्ली के खिलाफ 204 रन का बड़ा लक्ष्य आसानी से हासिल किया. इन दो परिणामों के बाद अंक तालिका में कई बदलाव हुए हैं. गुजरात टाइटन्स सात मैचों में पांच जीत के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली दूसरे नंबर पर खिसक गई. लखनऊ की राजस्थान पर जीत ने उन्हें टॉप चार में पहुंचा दिया है.
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप
ऑरेंज कैप की बात करें तो साई सुदर्शन ने 365 रनों के साथ निकोलस पूरन को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है. वहीं पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट की पारी के साथ 14 विकेट लेकर सबसे ऊपर पहुंच गए हैं.


