score Card

बुमराह को मिला आराम, बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर शुरू हो गया है. इस मैच में बुमराह नहीं खेल रहे हैं, जिसकी वजह गिल ने बताई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है. उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका मिला है, जबकि साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया है.

टीम से बाहर क्यों बुमराह? 

टॉस के बाद कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए फ्रेश रखने के मकसद से बाहर किया गया है. उन्होंने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे क्योंकि पहले दिन विकेट में मदद मिल सकती है. कुलदीप यादव को खिलाने की योजना थी, लेकिन बैटिंग लाइनअप में गहराई लाने के लिए वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी गई. 

इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं 

वहीं, इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि हम बादलों की मौजूदगी को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. पिछले मैच में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और हम आत्मविश्वास से भरे हैं. बता दें कि, भारत का बर्मिंघम में रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है. अब तक यहां खेले गए आठ टेस्ट में भारत को सात बार हार मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा. 2022 में भी भारत को एजबेस्टन में इंग्लैंड के हाथों सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), रेड्डी, जडेजा, सुंदर, आकाशदीप, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: क्रॉली, डकेट, पोप, रूट, ब्रुक, स्टोक्स (कप्तान), स्मिथ (विकेटकीपर), वोक्स, कार्स, टंग, बशीर.

calender
02 July 2025, 04:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag