Champions Trophy 2025: दुबई में आज हाई-वोल्टेज भिड़ंत, क्या पाकिस्तान फिर दोहराएगा 2017 की जीत?
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज दुबई में क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, और इस मैच को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है. 2017 में इसी टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया था, और अब आठ साल बाद टीम इंडिया के पास बदला लेने का सुनहरा मौका है.

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान की हाई-वोल्टेज भिड़ंत होने जा रही है. आठ साल पहले 2017 में इसी टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से करारी शिकस्त दी थी, लेकिन अब समय बदल चुका है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया इस हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है.
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई, लेकिन भारत और पाकिस्तान का यह बड़ा मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत शानदार लय में है, जबकि पाकिस्तान पहले ही न्यूजीलैंड से हार चुका है. अगर भारत यह मैच जीतता है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी राह लगभग पक्की हो जाएगी, जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच सकता है.
भारत-पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी भिड़ंत का इतिहास
2004 में साउथैम्प्टन से शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी की भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता अब 2025 में दुबई पहुंच चुकी है. अब तक इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच पांच बार मुकाबला हुआ है, जिसमें पाकिस्तान ने तीन और भारत ने दो बार जीत हासिल की है. 2013 और 2017 के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने बाजी मार ली थी.
भारत की ताकत और कमजोरी
ताकत: -
- भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और कप्तान रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं.
- गेंदबाजी में अनुभवी मोहम्मद शमी भारतीय आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखते हैं.
कमजोरी:
- टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की कमी खल सकती है.
- शमी के अलावा बाकी तेज गेंदबाजों के पास वनडे में ज्यादा अनुभव नहीं है, जिससे यह भारतीय टीम की कमजोर कड़ी साबित हो सकती है.
पाकिस्तान की ताकत और कमजोरी
ताकत:
- भले ही टीम चयन को लेकर पाकिस्तान की आलोचना हो रही हो, लेकिन मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब और खुशदिल जैसे खिलाड़ी किसी भी दिन मैच विनर साबित हो सकते हैं.
कमजोरी:
- सईम अयूब की चोट पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बनी हुई है.
- बाबर आजम की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है.
- खुशदिल और फहीम अशरफ जैसे खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम की कमजोर कड़ी माने जा रहे हैं.
आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना
अब तक भारत और पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट्स में 21 बार भिड़ चुके हैं. इनमें आठ बार वनडे वर्ल्ड कप, आठ बार टी-20 वर्ल्ड कप और पांच बार चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं. भारत ने इनमें से 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 4 बार ही भारत को हरा सका है.
अब देखना यह होगा कि क्या रोहित शर्मा की टीम पाकिस्तान से 2017 की हार का बदला ले पाती है या फिर मोहम्मद रिजवान की टीम एक और उलटफेर कर देती है. दुबई में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं.


