score Card

Champions Trophy 2025: ICC टूर्नामेंट्स में रोहित शर्मा का 17वां सफर, लेकिन अब भी इस भारतीय दिग्गज से पीछे

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के 17वें आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. हालांकि, यह एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन वह अब भी भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से काफी पीछे हैं, जिन्होंने अपने करियर में 25 आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लिया था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अपने करियर के 17वें आईसीसी इवेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं. बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में वह रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल के साथ इस विषय पर चर्चा करते नजर आए. रोहित के इस खुलासे पर जडेजा और गिल भी चौंक गए. हालांकि, यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन वह अब भी भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिनके नाम 25 आईसीसी टूर्नामेंट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है.

आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाली है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खासा आकर्षण का केंद्र रहेगा. राजनीतिक तनाव के चलते टूर्नामेंट के कुछ मैच दुबई में खेले जाएंगे. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा, जबकि भारत का पहला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ तय किया गया है.

रोहित शर्मा का 17वां आईसीसी इवेंट

रोहित शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा, "9 टी20 विश्व कप, तीन 50 ओवर के विश्व कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी और यह 15वां...विश्व टेस्ट चैंपियनशिप भी है...इस तरह दो को मिलाकर यह 17वां हो जाता है. उन्होंने मुझे यह सब करने के लिए 17 बार बुलाया है." इसके अलावा, रोहित ने पर्दे के पीछे दिए इंटरव्यू में भी पुष्टि की, "यह मेरा 17वां मैच है. नौ टी20 विश्व कप, तीन 50 ओवर के विश्व कप. यानी 12; और दो चैंपियंस ट्रॉफी. यानी 14. और दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप. कुल मिलाकर 17."

हालांकि, यह उपलब्धि किसी भी खिलाड़ी के लिए उल्लेखनीय है, लेकिन रोहित अब भी सचिन तेंदुलकर के 25 आईसीसी इवेंट्स के रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं. सचिन ने अपने करियर में वनडे और टी20 विश्व कप सहित कई आईसीसी टूर्नामेंट खेले थे.

भारत बनाम पाकिस्तान: हाई-वोल्टेज मुकाबले की तैयारी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जहां दुनियाभर के फैंस इस महामुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. 

इसके अलावा, भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपने ग्रुप स्टेज मैच खेलेगा. टूर्नामेंट के सभी मैच हाई-वोल्टेज होंगे, क्योंकि दुनिया की टॉप 8 टीमें प्रतिष्ठित खिताब के लिए भिड़ेंगी.

खिलाड़ियों को मिली नई सुविधा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खिलाड़ियों को इस बार आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान अपनी पत्नियों को साथ लाने की अनुमति दी गई है. पहले बीसीसीआई के कुछ सख्त नियमों के कारण यह अनुमति नहीं थी. खासकर, जब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार का सामना करना पड़ा था, तब बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए थे.

calender
18 February 2025, 11:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag