score Card

भारत में पहली बार शतरंज विश्व कप का आयोजन, 23 साल बाद मिली मेजबानी

23 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भारत एक बार फिर शतरंज विश्व कप 2025 की मेज़बानी के लिए तैयार है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 30 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत 23 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर शतरंज विश्व कप 2025 की मेज़बानी के लिए तैयार है. अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 30 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा और इसमें दुनिया भर से कुल 206 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता नॉकआउट प्रारूप में खेली जाएगी, जिसमें हर राउंड के बाद हारने वाला खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा.

प्रतियोगिता का प्रारूप

इस मेगा टूर्नामेंट में आठ राउंड होंगे. प्रत्येक राउंड में दो क्लासिकल मुकाबले खेले जाएंगे. हर खिलाड़ी को पहले 40 चालों के लिए 90 मिनट और उसके बाद बाकी खेल के लिए 30 मिनट मिलेंगे. इसके अलावा, हर चाल के साथ 30 सेकंड का अतिरिक्त समय भी मिलेगा. यदि दोनों मुकाबले ड्रॉ रहते हैं, तो तीसरे दिन टाई-ब्रेक मैच खेले जाते हैं.

2021 से विश्व कप में सिंगल एलिमिनेशन फॉर्मेट अपनाया गया है. पहले राउंड में शीर्ष 50 वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को बाई दी जाएगी, जबकि शेष खिलाड़ी पहले राउंड से ही प्रतिस्पर्धा में उतरेंगे. इस राउंड में खिलाड़ी क्रमानुसार ऊपरी आधे बनाम निचले आधे के सिद्धांत पर आमने-सामने होंगे.

उम्मीदवार टूर्नामेंट का रास्ता

यह विश्व कप केवल एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ही नहीं है, बल्कि यह 2026 में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने का महत्वपूर्ण मंच भी है. इस प्रतियोगिता के शीर्ष तीन खिलाड़ी सीधे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए योग्य होंगे. 

FIDE ने विश्व कप के लिए विभिन्न योग्यता मार्ग तय किए हैं:

1. मौजूदा विश्व चैंपियन (1 जून 2025 तक)

2. विश्व कप 2023 के शीर्ष चार खिलाड़ी

3. मौजूदा महिला विश्व चैंपियन

4. 2024 विश्व जूनियर (U20) चैंपियन

5. जून 2025 की रेटिंग सूची में शीर्ष स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी

भारत की मेज़बानी और भूमिका

भारत ने पिछली बार 2002 में हैदराबाद में शतरंज विश्व कप की मेज़बानी की थी. तब से लेकर अब तक भारत शतरंज की दुनिया में एक महाशक्ति बन चुका है. देश ने हाल ही में FIDE शतरंज ओलंपियाड 2022, टाटा स्टील इंडिया, विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2024 और महिला ग्रां प्री 2025 जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन सफलतापूर्वक कराए हैं.

FIDE के सीईओ एमिल सुतोव्स्की ने भारत में विश्व कप कराने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में शतरंज के लिए जो जुनून और जनसमर्थन है, वह अद्वितीय है. उन्होंने कहा कि FIDE आयोजन को और भी यादगार बनाने के लिए शतरंज खिलाड़ियों और दिग्गजों के साथ कई सांस्कृतिक व इंटरैक्टिव कार्यक्रम भी आयोजित करेगा.

फिलहाल, टूर्नामेंट के मेज़बान शहर की घोषणा नहीं हुई है, जो समय आने पर की जाएगी. भारत के लिए यह आयोजन न केवल गर्व का विषय है, बल्कि शतरंज को जमीनी स्तर पर और अधिक लोकप्रिय बनाने का भी अवसर है.

calender
21 July 2025, 01:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag