IND VS SA: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: विश्व कप के 37वें मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहा है, यह महामुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम वर्तमान समय में टेबल प्वाइंट में टॉप पर बनी हुई है. बता दें कि भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

हम पहले बल्लेबाजी करेंगे: रोहित शर्मा 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाप टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. ऐसा लग रहा है कि यह अच्छी पिच है, इसका पिच से कोई लेना-देना नहीं है, हम खुद को चुनौती देना चाहते हैं. यह एक अच्छा खेल होगा, दो टीमें जिन्होंने लगातार क्रिकेट खेला है और तालिका में शीर्ष पर हैं. मुझे यहां खेलना पसंद है, सिर्फ मैं ही नहीं पूरी टीम इस ऐतिहासिक मैदान पर खेलने के लिए उत्सुक है. हम एक ही टीम से खेल रहे हैं, हमें नहीं लगता कि हम जिस तरह से खेल रहे हैं उसमें कुछ भी बदलाव करने की जरूरत है.

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत 

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक (WK), टेम्बा बावुमा (C), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag