Karva Chauth: फिल्मी अंदाज में महिला को छननी उठाना पड़ा भारी, कुछ ऐसे कर रही थीं चांद का दीदार... वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया, एक शख्स ने कहा कि थोड़ी तो शर्म कर लो कम से कम त्योहार के साथ ऐसा मजाक मत करो.

Sachin
Sachin

Karva Chauth Video Viral: करवा चौथ का त्योहार भारत में बड़े-बड़े धूमधाम से मनाती हैं, वह शॉपिंग करने के साथ काफी सजतीं भी हैं. इस दौरान वर्तमान समय में रिल्स बनाने का जुनून भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी से रिलेटेड कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में कोई डांस करता हुआ नजर आ रहा है, तो कोई यशराज फिल्म की स्टाइल में करवा चौथ का व्रत खोलते हुए नजर आ रहा है. इसी कड़ी एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला अपने अंदाज में छलनी में दीया लगाकर व्रत खोल रही है, तभी कुछ ऐसा होता कि सबकीं एक समय तो सांस अटक जाती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aarti Sahu (@itsaartisahu)

दीया जमीन पर गिरा तो चेहरे का उड़ा रंग

इंस्टाग्राम  itsaartisahu अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला बालों में गजरा, सिल्क साड़ी पहनकर करवा चौथ व्रत खोलने की तैयारी कर रही है. महिला पहले छननी में दीपक रख कर चांद की ओर देखती है और उसके बाद जब आग की लपटों में जलती हुई नजर आती है तो महिला का चेहरे का रंग उड़ जाता है और खबराहट में आकर छलनी हाथ से छोड़ देती और चिल्लाने लग जाती है. 

लोग बोले- थोड़ी शर्म करो

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया, एक शख्स ने कहा कि थोड़ी तो शर्म कर लो कम से कम त्योहार के साथ ऐसा मजाक मत करो. इस वीडियो को अभी तक एक लाख से ज्यादा लाइक कर चुके हैं. इसमें अब यूजर्स कमेंट लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि यह लोग कितना एक्टिंग करते हैं, समझ में नहीं आता कि पहले से कपूर रखा है और चिल्ला रही है. दूसरे ने कहा कि दीपक रखते हैं. कपूर नहीं, करवाचौथ का मज़ाक बना रहीं हैं ये और लोग गलत वीडियो पर लाइक कर रहे हैं, फिर कहेंगे हिन्दू धर्म का मजाक बना रही है, बढ़ावा आप लोग ही देते हैं. 

calender
05 November 2023, 12:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!