score Card

Semi-Final WC 2023: कहानी कुछ और होती, अगर...' हार के बाद निराश होकर बोले बाबर आजम

इंग्लैंड की टीम से हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हां, प्रदर्शन से बहुत निराश हूं. अगर हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीत जाते तो आज कहानी कुछ और होती.

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: विश्व कप के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड से हार के बाद पाकिस्तानी टीम बाहर हो गई है, इस मैच में पाक टीम को 93 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने पहली पारी खेलते हुए 50 ओवर में नौ विकेट 337 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तानी टीम 43.3 ओवर में 244 रन बनाकर ढेर हो गई. इंग्लैंड ने 9 में से तीन मैच जीतकर छह अंकों के साथ बाहर हो गई. वह अब अंकतालिका में सातवें स्थान पर आ गई है. बता दें कि विश्व कप में शीर्ष आठ स्थान प्राप्त करने वाली टीम ही साल 2025 में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्राफी में क्वालीफाई करेगी. 

भारत के साथ भिड़ेगा न्यूजीलैंड 

इंग्लैंड और पाकिस्तान मैच के बाद अब यह बिल्कुल क्लीयर हो गया कि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के साथ न्यूजीलैंड का मैच होगा. वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. 

हार के बाद बोले कप्तान बाबर आजम

इंग्लैंड की टीम से हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हां, प्रदर्शन से बहुत निराश हूं. अगर हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीत जाते तो आज कहानी कुछ और होती. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग बहुत सी चूक हुई है जिसे हम स्वीकार करते हैं. हमने 20-30 रन कम बनाए, कुछ गेंद ज्यादा अच्छी हो सकती थी लेकिन उसमें कुछ खास नहीं कर पाए और स्पिनर भी विकेट नहीं ले पाए. अगर बीच के ओवरों में स्पिनर विकेट नहीं ले पाते हैं तो इसका मैच प्रभाव पड़ता है और काफी संघर्ष करना पड़ जाता है. हमें सकारात्मक बात करके इन समस्याओं का समाधान निकालना होगा और मैं अपने अनुभव से जहां तक है, इसके समाधान पर चर्चा करूंगा. 

calender
12 November 2023, 12:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag