score Card

डिविलियर्स के शानदार पारी से दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने जीता WCL 2025 का खिताब

दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने एबी डिविलियर्स की नाबाद 120 रन की पारी की बदौलत वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का खिताब पाकिस्तान चैंपियंस को नौ विकेट से हराकर जीता. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को नौ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. यह रोमांचक मैच दोनों टीमों के शानदार खेल के लिए यादगार बन गया, लेकिन अंत में एबी डिविलियर्स की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने मैच का रुख तय कर दिया.

पाकिस्तान चैंपियंस की खराब शुरुआत 

पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, मगर शुरुआत खराब रही. ओपनर कामरान अकमल सिर्फ़ 2 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए. लेकिन शरजील खान ने लाजवाब पारी खेली और 44 गेंदों में 76 रन बनाए. उनके अलावा मोहम्मद हफीज ने 17, शोएब मलिक ने 20, उमर अमीन ने नाबाद 36 और आसिफ अली ने 28 रन की अहम पारियां खेलीं. आमिर यामीन भी 2 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह पाकिस्तान ने निर्धारित ओवरों में 195 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी में विल्जोएन और पार्नेल ने दो-दो विकेट झटके, वहीं ओलिवियर को एक विकेट मिला.

दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत धीमी

196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत धीमी रही. अनुभवी हाशिम अमला ने 18 रन बनाए और सईद अजमल की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद कप्तान एबी डिविलियर्स ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और 60 गेंदों में नाबाद 120 रन ठोकते हुए मैच को पूरी तरह अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया.

उनका साथ निभाया जीन-पॉल ड्यूमिनी ने, जिन्होंने 50 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों के बीच हुई शानदार साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 196 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर पहली बार WCL ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया.

calender
03 August 2025, 07:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag