score Card

दिव्या देशमुख की धमाकेदार जीत, FIDE वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की डबल एंट्री

भारतीय शतरंज में एक और ऐतिहासिक पल जुड़ गया है. नागपुर की युवा इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने अनुभवी ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली को हराकर FIDE महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Divya Deshmukh: नागपुर की युवा इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने दिग्गज ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली को हराकर FIDE महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सोमवार को जॉर्जिया के बातूमी में खेले गए मुकाबले में दिव्या ने रैपिड टाईब्रेक में हरिका को 2-0 से हराकर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की. इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला बन गई हैं.

इससे ठीक एक दिन पहले ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनने का गौरव हासिल किया था. अब दिव्या ने भी उनका अनुसरण करते हुए भारत के लिए एक और गौरवशाली पल जोड़ा है. अब सेमीफाइनल में भारत बनाम चीन का मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां हम्पी और दिव्या दोनों चीन की शीर्ष महिला खिलाड़ियों के खिलाफ उतरेंगी.

हरिका के खिलाफ मजबूत खेल

हरिका द्रोणावल्ली जैसी अनुभवी खिलाड़ी के सामने दिव्या ने जबरदस्त संयम और साहस दिखाया. दोनों क्लासिकल मुकाबले ड्रॉ रहने के बाद रैपिड टाईब्रेक में दबाव हरिका पर था, लेकिन दिव्या ने पहले गेम में शानदार इटालियन ओपनिंग खेली और मध्य खेल में हरिका की एक बड़ी चूक का फायदा उठाते हुए उनकी क्वीन के बदले दो सफेद मोहरे ले लिए. यह मोड़ दिव्या के पक्ष में गया और उन्होंने पहला गेम जीत लिया.

दूसरी गेम में किया जबरदस्त बचाव

दूसरे गेम में हरिका के पास जीत के अलावा कोई विकल्प नहीं था, लेकिन दिव्या ने ठोस डिफेंस खेलते हुए न सिर्फ मुकाबला रोका बल्कि उसे अपने पक्ष में खत्म किया. इस जीत के साथ ही उन्होंने मैच 2-0 से अपने नाम किया और सेमीफाइनल में कदम रखा. यह मुकाबला भारतीय शतरंज में एक पीढ़ीगत बदलाव का संकेत है, जहां युवा खिलाड़ी अब वैश्विक मंच पर अपने अनुभवहीनता को आत्मविश्वास और तकनीकी कौशल से मात दे रहे हैं.

अब सेमीफाइनल में चीन की चुनौती

अब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत और चीन की भिड़ंत देखने को मिलेगी. कोनेरू हम्पी जहां GM लेई टिंगजी से टकराएंगी, वहीं दिव्या का मुकाबला पूर्व महिला विश्व चैंपियन टैंग झोंगयी से होगा. यह मुकाबले मंगलवार को खेले जाएंगे. सेमीफाइनल के विजेता न केवल फाइनल में पहुंचेंगे बल्कि वह प्रतिष्ठित ‘विमेंस कैंडिडेट्स टूर्नामेंट’ में भी जगह बनाएंगे, जहां GM अलेक्ज़ेंड्रा गोरियाचकीना और GM झू जिनेर पहले से ही क्वालिफाई कर चुकी हैं.

calender
22 July 2025, 10:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag