score Card

भारत-पाक मैच से पहले दुबई पुलिस की सख्ती, नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना और जेल

भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच से पहले दुबई में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना और जेल की सजा का प्रावधान है. दर्शकों को वैध टिकट के साथ समय पर पहुंचने और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

India-Pakistan match: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक बार फिर से रविवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, जब वे 2025 एशिया कप के ग्रुप ए के मुकाबले में भिड़ेंगी. यह मुकाबला न सिर्फ खेल के लिहाज से बल्कि राजनीतिक और सुरक्षा दृष्टिकोण से भी बेहद अहम माना जा रहा है. इससे पहले इसी साल भारत ने इसी मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराया था. साथ ही, यह मैच अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद बढ़े तनाव के बाद दोनों देशों के बीच पहला आमना-सामना होगा.

मैदान को लेकर रोमांच 

मैदान के भीतर जहां रोमांच चरम पर होगा, वहीं मैदान के बाहर सुरक्षा एजेंसियां हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं. दुबई पुलिस और इवेंट्स सिक्योरिटी कमेटी (ESC) ने मैच के दौरान सख्त नियम लागू किए हैं. दर्शकों को चेतावनी दी गई है कि नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है.

कड़ी कानूनी सजा 

दुबई पुलिस के ऑपरेशंस डिपार्टमेंट के सहायक कमांडर-इन-चीफ और ईएससी प्रमुख मेजर जनरल सैफ मुहैर अल मजरूई ने जानकारी दी कि हाई-वोल्टेज मैच के दौरान विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी. सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाले को कड़ी कानूनी सजा का सामना करना होगा.

स्टेडियम में प्रतिबंधित वस्तु ले जाने पर जुर्माना

स्टेडियम में प्रतिबंधित वस्तुएं जैसे पटाखे, ज्वलनशील पदार्थ, लेज़र, बड़े कैमरे, छाते, पालतू जानवर, सेल्फी स्टिक, स्केटबोर्ड, झंडे या बैनर आदि लाने पर Dh5,000 से Dh30,000 (लगभग 1.2 लाख से 7.2 लाख रुपये) तक का जुर्माना और 1 से 3 महीने की जेल हो सकती है. किसी भी प्रकार की हिंसा, अपमानजनक भाषा या नस्लीय टिप्पणियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ईएससी ने सभी दर्शकों से आग्रह किया है कि वे मैच शुरू होने से कम से कम तीन घंटे पहले स्टेडियम पहुंचे. वैध टिकट साथ रखें और ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा न डालें. इन सभी उपायों का उद्देश्य खिलाड़ियों, दर्शकों और आयोजन से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

calender
14 September 2025, 08:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag